पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित ललित निकेतन कॉलोनी के पास बाइक सवार अपराधियों की गोली से घायल सिपाही मामले में एसआइटी ने रविवार को मालसलामी और बहादुरपुर थाने इलाके में छापेमारी कर दो संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक के नंबर प्लेट से असली ऑनर का नंबर निकाल कर उससे बात की है.
मालूम हो कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित दो अपराधियों ने दिनदहाड़े क्विक मोबाइल के जवान पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस घटना में राम अवतार सिपाही के जांघ में गोली लग गयी थी. रोको-टोको अभियान के तहत थाने के लगभग सारे पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार की दोपहर यह घटना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान राम अवतार पहले भी बहादुपर, कंकड़बाग समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चेकिंग व ड्यूटी के दौरान अपराधियों से भीड़ चुका है. जान की परवाह किये बगैर सिपाही ने कई कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया है. इस दौरान कई बार सिपाही घायल भी हो चुके हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि उसकी बहादुरी से अन्य सभी पुलिसकर्मियों को सीखने के जरूरत है. बहादुरी के लिए राम अवतार को सम्मानित किया जायेगा.
Also Read: पटना पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच, बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों पर चला दी गोलियां, एक सिपाही घायल
जिस दिन विशेष चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मारी गयी उसी दिन पटना पुलिस ने अभियान के तहत 294 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें दहेज हत्याकांड 01, हत्याकांड में 11, डकैती कांड में 1, डकैती के प्रयास कांड में 5, लूट कांड में 6, एससी-एसटी कांड में 06, हत्या का प्रयास में 43, महिला उत्पीड़न में 1, पुलिस हमला में दो, विशेष प्रतिवेदन में 2, अविशेष प्रतिवेदन में 52 के अलावा शराब तस्करी व होम डिलिवरी मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब पीने के नाम में 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान 13 वाहन को जब्त किया गया. वहीं 12 मोबाइल और 10 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है.