Bihar Encounter News: पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक शराब कारोबारी की मौत पुलिस की गोली लगने से हो गयी. जबकि कई अन्य शराब कारोबारी जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि बुधनगरा गांव में पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए गई थी जहां शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में एक शराब कारोबारी की मौत गोली लगने से हो गयी. जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है..
जानकारी के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में रविवार की देर रात शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी करने पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी. पुलिस एवं शराब कारोबारी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया जिसमें गोली लगने से एक शराब कारोबारी की मौत हो गयी.मृत कारोबारी बुधनगरा गांव के ही प्रिंस कुमार पिता सुनील सिंह (30) वर्ष बताया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत कारोबारी के पास से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वह दो कांडों में फरार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, शराब कारोबारी प्रिंस ने रविवार की शाम को भी बुधनगरा पासवान मुहल्ला में फायरिंग की थी. इस मामले में भी नानपुर थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के कटरा एवं दरभंगा जिले के जाले थाना में भी मामला दर्ज है.
ऐसी चर्चा है कि शराब माफिया प्रिंस कुमार ने अचानक शाम में फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस बल अधिक संख्या में वहां पहुंचे. पुलिस की टीम बुधनगरा गांव गयी थी. इसी दौरान पुलिस की भनक लगते ही शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. पुलिस पर फायरिंग की गयी तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां दागी. इसी क्रम में एक गोली शराब कारोबारी प्रिंस को भी लग गयी और उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रिंस बड़ा शराब तस्कर बन चुका था. उसके ऊपर अलग-अलग जिलों में शराब तस्करी से जुड़े मामले दर्ज हैं.
वहीं मुठभेड़ में तीन और शराब कारोबारी जख्मी हुए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.