सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में एक दुःखद घटना घट गयी. शादी समारोह में जयमाला की रस्म के बाद स्टेज पर ही दूल्हे की मौत हो गयी. मौत का कारण डीजे को माना जा रहा है. डीजे की कड़क व धमक भरी आवाज से दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है. इस घटना से दोनों परिवार ही नहीं, बल्कि गांव व इलाके में मातम जैसा माहौल है. बताया गया है कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की रस्म चल रही थी. महिलाएं खुशियों के गीत गा रही थीं. स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. जयमाला के बाद अचानक दूल्हा स्टेज पर ही गिर पड़ा. लोगों का कहना है कि स्टेज पर ही मौत हो गयी. फिर भी उसे इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. देखते ही देखते सभी खुशियां मातम में बदल गयीं. जयमाला के बाद दो पक्षों के लोगों की दूल्हा व दुल्हन के साथ फोटोग्राफी भी हो चुकी थी.
थिरकते रहे लोग, किसी ने दूल्हे की बात न सुनी
गांव के रामचरित्र राय समेत अन्य लोगों की माने, तो डीजे की धमक के चलते दूल्हा सुरेंद्र (22 वर्ष) की मौत हो गयी है. बताया गया है कि दरवाजा लगाने के पहले ही सुरेंद्र डीजे की आवाज कम करने या थोड़ी दूर पर रखने की बात कहता रहा. किसी ने उसकी नहीं सुनी. सब अपने में मस्त थे. फिर जयमाला के दौरान भी वह डीजे को अलग हटाने की बात कहता रहा. इस दौरान भी उसकी बातों को अनसुना कर दिया गया. डीजे की धुन पर थिरकते लोगों ने सुरेंद्र की बातों पर जरा भी गौर नहीं किया. कहा जा रहा कि डीजे की तेज आवाज से सुरेंद्र को हार्ट अटैक आया. वह मौत का शिकार बन गया. रात में उसके शव को गांव ले जाया गया. गुरुवार को उसका दाह संस्कार हुआ.
Also Read: बिहार में जमीन की दाखिल-खारिज व्यवस्था बदली, अब इवेन-ऑड से ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन म्यूटेशन…