बिहारः सीतामढ़ी के मेजरगंज में सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों का सड़क पर हंगामा…

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पहले अस्पताल से शव मंगवाया जाए. मृतका के परिवार को उचित मुआवजा मिले, उसके बाद सड़क खाली की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 8:20 PM

सीतामढ़ी में सड़क हदसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह मेजरगंज-कन्हौली मुख्य पथ के कुआरी मदन चौक को छह घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ठोकर मारने के बाद जख्मी महिला का टेंपो चालक ने इलाज नहीं कराया. इससे उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे में जब जख्मी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया तो अस्पताल प्रबंधन एक बड़ा बिल पकड़ा दिया. इससे हम लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना के बाद मेजरगंज थाना और कन्हौली थाना से पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पहले अस्पताल से शव मंगवाया जाए. मृतका के परिवार को उचित मुआवजा मिले, उसके बाद सड़क खाली की जाएगी. छह घंटे के बाद जिला से वज्रवाहन के साथ पहुंचे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, सहियारा थाना से एसआइ राजकिशोर पासवान, कन्हौली थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार, स्थानीय सीओ केपी सिंह के अथक प्रयास के बाद आवागमन को चालू किया गया. परिजन फिर भी अधिकारियों को घेरे रहे.  महिला के शव को अस्पताल से मंगवाने की गुहार लगाते रहे. सर्किल इंस्पेक्टर और सीओ ने दूरभाष पर मुजफ्फरपुर के अस्पताल संचालक से बातचीत की.  संचालक ने बिना पैसा लिये शव को देने से इंकार कर दिया. सीओ ने बताया कि बातचीत में अस्पताल संचालक ने इलाज का एक लाख 39 हजार रुपये बकाया बताया है.

क्या है पूरी घटना

कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा गांव निवासी राजू मांझी की पत्नी धनवंती देवी (35) मेजरगंज बाजार से सोमवार की शाम अपने घर लौट रही थी.  कुआरी मदन गन्ना क्रय केंद्र के समीप एक टेंपो से उसे ठोकर लग गयी.  वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे लेकर  रेफरल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया. उसके परिजनों के अनुसार, एसकेएमसीएच में इलाज ढंग से नहीं होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. वहां बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गयी. लोगों का आरोप था कि कुआरी मदन गांव के ही टेंपो चालक ने उसे ठोकर मारी है. हइस संबंध में मृतका के परिजन ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को मुजफ्फरपुर से लाने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version