सीतामढ़ी में आलू-प्याज व्यापारी पर चाकू से हमला, चार लाख लूटकर फरार हुए अपराधी

सीतामढ़ी के लोहापट्टी स्थित महावीर मंदिर गली में रात 10.30 बजे बदमाशों ने आलू-प्याज व्यवसायी अनूप कुमार(48) को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. कैश से भरा झोला छीनकर भाग निकले. झोले में चार लाख रुपये होने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2023 12:49 AM

सीतामढ़ी के लोहापट्टी स्थित महावीर मंदिर गली में रात 10.30 बजे बदमाशों ने आलू-प्याज व्यवसायी अनूप कुमार(48) को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. कैश से भरा झोला छीनकर भाग निकले. झोले में चार लाख रुपये होने की बात सामने आयी है. बुरी तरह घायल अनूप को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. परिजन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराये हैं. बताया जा रहा है कि देर रात तक व्यापारी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

Also Read: जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बात बंद करने पर शादीशुदा युवक ने किया ये घिनौना काम

घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की. परिजनों से पूछताछ की. घटना के संबंध में पुलिस ने छह युवकों को हिरासत लिया है और सख्ती से पूछताछ कर रही है. घायल व्यवसायी ओल्ड एक्सचेंज रोड निवासी रामचंद्र प्रसाद का पुत्र है. व्यवसायी के भाई किशोर कुमार ने बताया कि शहर के जानकी स्थान बड़ी बाजार में अनूप कुमार की आलू व प्याज की खुदरा दुकान है. रात्रि में पिकअप वैन से आलू-प्याज अनलोड करके दुकान में रखने के कारण लेट हो गया. इसके बाद वह दुकान से रुपये लेकर पैदल ही घर निकले थे.

Also Read: Cyber Fraud: न्यूड वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाया, अब कर रहे पैसे की मांग, पुलिस भी नहीं लिख रही शिकायत

घर जाने के दौरान महावीर मंदिर गली के पास आने पर दो युवक घेरकर हाथ में रखे झोला को छीनने लगा. विरोध करने पर कुछ दूरी पर खड़ा तीसरा युवक वहां पहुंचा तथा ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. व्यवसायी के जमीन पर गिरने के बाद वह झोला में रखे चार लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. बदमाशों का सुराग तलाशने को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Next Article

Exit mobile version