Sitamarhi Nagar Nigam Result Bihar: सीतामढ़ी नगर निगम चुनाव के परिणाम में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. दरअसल, यहां पहले विशाल कुमार को विजेता घोषित किया गया था. जिसके बाद विशाल कुमार के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन इसके चंद मिनट बाद ही स्थिति बदल गयी. विशाल कुमार के जीत दर्ज करने के बाद विशाल कुमार से मेयर की कुर्सी छिन गयी.
विशाल कुमार को विजेता घोषित करने फौरन बाद स्थिति बदली, प्रशासन ने पहले विशाल कुमार को विजेता घोषित किया गया, लेकिन बाद में उन्हें उप विजेता घोषित किया गया. यहां से रौनक जहां ने जीत दर्ज की है. रौनक को कुल 21562 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि विशाल कुमार को 18549 मत प्राप्त हुए हैं. रौनक जहां ने विशाल कुमार को लगभग तीन हजार मतों से पराजीत कर दिया.
बता दें कि बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर निकायों के कुल 1665 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला जनता ने मताधिकार का प्रयोग कर किया. इसमें 1529 वार्ड पार्षद, 68 मुख्य पार्षद और 68 उप मुख्य पार्षद का चुनाव परिणाम आ रहा है. नगर निकाय चुनाव में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का भी फैसला जनता के मतों से हुआ है. वहीं इस बार ओसीआर टेक्नॉलिजी की ओर से मतगणना की जा रही है.
बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 था. जिसमें से की 5154 पुरुष और 5973 महिला प्रत्य़ाशी थी. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं.