सीतामढ़ी: गर्मी से नहीं मिल रही राहत, लू व आग से बचाव के लिए अलर्ट मोड में रहने का आदेश

बढ़ते तापमान को लेकर सदर अस्पताल व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर निगम व सभी नगर निकाय पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेंगे. अगले दो-तीन दिनों में मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में परिवर्तन होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 3:06 AM

सीतामढ़ी: डीएम मनेश कुमार मीणा ने सोमवार को हीट वेव (लू) की स्थिति में सभी विभागों को एलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि बढ़ते तापमान को लेकर सदर अस्पताल व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर निगम व सभी नगर निकाय पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेंगे. बताया गया कि अगले दो-तीन दिनों में मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में परिवर्तन होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि जबतक तापमान कम नहीं होता है लोगों को बचाव का हर संभव प्रयास जारी रखना होगा.

गर्म हवाओं, लू से बचने की अपील

डीएम ने कहा है कि गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं व लू से हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो कभी-कभी जानलेवा साबित होता है. इससे बचाव के लिए यथा संभव हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहने, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें, हल्के भोजन करें, अधिक जल के मात्रा वाले मौसमी फल का सेवन करें व आवश्यक हो तो पीने का पानी अपने साथ अवश्य रखें. वही उन्होंने आग लगने की घटनाएं को लेकर बताया कि अगलगी की घटनाएं अभी भी हो रही है.

Also Read: बिहार में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर, आज से शुरू होगा निर्माण कार्य
पेयजल के साथ अतिरिक्त जल की व्यवस्था रखें

जिले में लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं को देखते हुए डीएम ने बचाव के सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि रसोईघर यदि फुस का हो तो उसके दीवार पर मिट्टी की लेप अवश्य लगाएं व रसोई घर की छत ऊंची रखें. सामूहिक भोज वाले स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल के साथ अतिरिक्त जल की व्यवस्था रखें. दिन का खाना सुबह 9 बजे से पूर्व व रात का खाना शाम 6 बजे के बाद बनाएं. दीपक, लालटेन व मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो. उन्होंने लोगो से अपील किया कि आग लगने पर तुरंत टॉल फ्री नंबर 101 या अग्निशमन कार्यालय के नंबर 06226-250001 पर सम्पर्क करें.

Next Article

Exit mobile version