सीतामढ़ी में बर्थडे बॉय को खुश करने पहुंची थी युवतियां, पुलिस ने ऐसे कर दिया रंग में भं‍ग

सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देह व्यापार में संलिप्त युवतियां को गिरफ्तार किया है. युवतियां बर्थडे में पहुंची थी. पुलिस ने वहां से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में 14 युवतियां और 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 3:33 PM

सीतामढ़ी. जिले में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधा को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. देह व्यापार में शामिल 14 युवतियों के साथ 10 अन्य युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार युवतियां आर्केस्ट्रा में काम करती थीं और इसी की आड़ में देह व्यापार भी कर रही थीं. एक बर्थडे पार्टी में सभी गलत काम करते हुए पकड़ी गईं.

बर्थडे पार्टी में पहुंची थी युवतियां

मिली जानकारी के अनुसार डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी में दो युवतियां महफिल सजाने गई थीं, जहां युवतियां युवकों के साथ गलत काम कर रही थीं. इसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बर्थडे पार्टी में शामिल युवक फरार हो गए.

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में युवतियों ने ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे देह व्यापार की जानकारी दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में डुमरा और मेहसौल पुलिस की टीम बनाई गई. टीम ने बुधवार अलसुबह शहर के बसवरिया में छापेमारी कर 14 युवतियों और 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 24 लोगों की गिरफ्तारी

वहीं, एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नेपाल की दो नाबालिग लड़कियां सहित बिहार के अलग-अलग जिले की युवतियां शामिल हैं. सभी से पूछताछ के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस इन सभी की कुंडली खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version