सीतामढ़ी: रेड लाइट एरिया में 2 महिला समेत चार गिरफ्तार, जानें तहखाने में क्या सब चल रहा था
Sitamarhi red light area सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में नाबालिगों को बहला-फुसलाकर बंगाल से लाया जाता है. फिर उन सभी को तहखाने में छुपा कर उनसे गलत धंधे कराए जाते हैं. सोमवार को सीतामढ़ी के प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.
रेड लाइट एरिया में सोमवार को सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इधर, सूत्रो का कहना है कि पुलिस ने करीब एक घंटा तक चले अपने ऑपरेशन के दौरान तहखाने से कई महिला व पुरुषों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार है. इतना ही नहीं पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस को देखते ही रेड लाइट एरिया के ठेकेदार मंजूर खलीफा फरार हो गयी है.
इसको पुलिस ने 2 दिन पूर्व किशनगंज के रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार कर सीतामढ़ी ले आयी थी. उससे मिले इनपुट के आधार पर आज सोमवार को पुलिस ने फिर से रेड लाइट एरिया में छापेमारी की है. बताते चलें कि सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में नाबालिगों को बहला-फुसलाकर बंगाल से लाया जाता है. फिर उन सभी को तहखाने में छुपा कर उनसे गलत धंधे कराए जाते हैं. सोमवार को सीतामढ़ी के प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इस टीम में चार थाने की पुलिस शामिल थी.
इसमें नगर थाना, डुमरा थाना, पुनौरा थाना और मेहसौल ओपी शामिल थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो किशनगंज के रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार किए गए मंजूर खलीफा के निशानदेही पर छापेमारी की गई है. गिरफ्तार महिला और पुरुषों से पुलिस नगर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले 4 अगस्त को दिल्ली की एक एनजीओ की सूचना पर भी यहां पर छापेमारी की गई थी.