VIDEO: बिहार में महिला पर डंडा बरसाने वाले थानेदार को पद से हटाया गया, सीतामढ़ी एसपी ने किया लाइन हाजिर
बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला पर डंडा बरसाते थानेदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार पर हमलावर है. वहीं इस बीच अब थानेदार के ऊपर जिला पुलिस कप्तान ने कार्रवाई की है. थानेदार को पद से हटाया गया.
बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सुरसंड थाना के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला पर लाठी बरसा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद थानेदार की हर तरफ निंदा की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर थानेदार लगाातर डंडा बरसा रहे हैं. महिला पीछे हटती जा रही है लेकिन थानेदार डंडे पर डंडे बरसाते जा रहे हैं. इस वीडियो ने अब मामले को तूल पकड़ा दिया है. भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करके पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया है. वहीं इसके जरिए सरकार पर भी निशाना साधा है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद अब सीतामढ़ी पुलिस कप्ताने ने थानेदार राजकिशोर सिंह पर कार्रवाई की है. सुरसंड थाना के थानाध्यक्ष पद से राजकिशोर सिंह को हटा दिया गया है. लाइन हाजिर करते हुए एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है.
महिला पर लाठी बरसाने का वीडियो वायरल
महिला पर लाठी बरसाने का वीडियो वायरल हुआ तो लोग वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. वहीं मामले ने तूल पकड़ा तो सीतामढ़ी एसपी ने थानेदार के पद से हटाकर राजकिशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुपरी एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया है. दरअसल, इस वीडियो में खाकी वर्दी में एक पुलिस पदाधिकारी जिस बेरहमी से महिला पर डंडे चटका रहे हैं, उससे लगता है कि वह किसी महिला को नहीं, बल्कि शातिर अपराधी पर डंडे बरसा रहे हैं. खास बात यह कि जब थानेदार डंडे बरसा रहे थे, तो उसे थोड़ा भी आभास नहीं होगा कि कोई उसकी इस कार्रवाई को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेगा. किसी ने महिला की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस कारण सुरसंड पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.
नीतीश बाबू के शाशन में पुलिस कर्मी और गुंडों में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है। मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र का है जहां बीच सड़क पर स्थानीय थाना अध्यक्ष ने एक महिला पर लाठी की बौछार की ।
जब राज्य सरकार की शह में ही अराजकता पनप रहा हो, तो उस राज्य का भविष्य खतरे में… pic.twitter.com/BR20yl9Yk8— Tuhin A. Sinha तुहिन सिन्हा (@tuhins) January 1, 2024
क्या है यह पूरा मामला
बताया गया है कि सुरसंड प्रखंड की पठनपुरा पंचायत का एक लड़का और एक लड़की प्रेम प्रसंग में पिछले दिनों फरार हो गए थे. दोनों दो गांव के है. दोनों पक्षों से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. गत दिन लड़की के परिवार वाले उसे बरामद कर घर लाया था. तब लड़का भी घर लौट आया था. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी. लड़की ने स्वेच्छा से लड़का के साथ जाने की बात कही थी. इस बीच, खबर मिली है कि 27 दिसंबर 23 को दोनों पक्ष सुरसंड थाना पर पहुंचे थे. लड़की पक्ष के लोग लड़का पक्ष को पीटने की जुगत में थे. इस दौरान थाना के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. लड़की पक्ष वाले लड़का पक्ष की चार पहिया वाहन को आंशिक रूप से क्षति भी पहुंचा दिया था. दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ती और कोई अप्रिय घटना होती, इसे रोकने के लिए थानाध्यक्ष ने एक महिला पर डंडे बरसा दिया. भीड़ तितर-बितर हो गई और विवाद आगे नहीं बढ़ा, पर अमानवीय तरीके से डंडे चलाकर उक्त पुलिस अफसर वायरल हो गए है.
Also Read: महाराष्ट्र की फैक्ट्री में जिंदा जल गए बिहार के 4 मजदूर, गर्भवती पत्नी व बच्चों को छोड़कर कमाने गया था महबूब
कहते है पुलिस पदाधिकारी
पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार ने कहा कि गत दिन एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर ली थी. पिछले दिनों लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग थाना के बाहर जमा हो गए. दोनों पक्षों ने विवाद हो रहा था. भीड़ से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इससे निबटने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.
आरोपित थानेदार क्या बोले..
सुरसंड थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन एक पक्ष मारपीट पर उतारू थे. इस कारण सड़क जाम हो गया. विधि-व्यवस्था खराब होने के कारण बल प्रयोग करना मजबूरी बन गयी थी.