15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास से संपन्न सवा करोड़ पार्थिव पूजन

कोरियाही गांव स्थित दुर्गापूजा परिसर (दयाल बाबा स्थान) में आयोजित सवा करोड़ पार्थिव पूजन हर्षोल्लास व उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया.

सुरसंड

. अक्षय नवमी तिथि के अवसर पर रविवार को प्रखंड के कोरियाही गांव स्थित दुर्गापूजा परिसर (दयाल बाबा स्थान) में आयोजित सवा करोड़ पार्थिव पूजन हर्षोल्लास व उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया. श्री श्री 1008 मिथिला कोटि पार्थिव शिवलिंग पूजा समिति कोरियाही के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल समेत सीतामढ़ी, दरभंगा व मधुबनी जिले के 108 गांव से आये ब्राह्मण शामिल हुए. समिति द्वारा ब्राह्मणों व आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई आकर्षक पंडाल बनवाया गया था.

वहीं, पार्थिव निर्माण के लिए अलग अलग कक्ष का निर्माण किया गया था. सभी कक्ष के मुख्य द्वार पर जिला व गांव का नाम अंकित किया गया था. जहां पंडितों के अलावा महिलाओं व किशोरियों द्वारा पार्थिव का निर्माण किया जा रहा था. आयोजन समिति के सचिव तरुण कुमार झा ””””मुरली”””” ने बताया कि पार्थिव पूजन को ले वाराणसी से चारो वेद के ज्ञाता पांच विद्वानों के अलावा पांच डमरू वादक व दो शंख वादक को, जबकि बाबा नगरी वैद्यनाथ धाम देवघर से मोर पंख के साथ पांच ढोल-ताशा वादक को बुलाया गया है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले ब्राह्मणों को समिति की ओर से सम्मान पत्र व रुद्राक्ष का दाना दिया गया. साथ ही 11 सौ पंडितों के बीच रुद्राक्ष का माला वितरण किया गया. इस ऐतिहासिक महायज्ञ में शामिल होने के लिए स्थानीय समेत निकटवर्ती प्रखंडों में क्रमशः परिहार, चोरौत, बथनाहा व पुपरी के अलावा नेपाल के सीमावर्ती गांव के हजारों महिला, पुरुष व बच्चे दर्जनों बसें, सैकड़ों कारें व हजारों बाइक से पहुंचे थे. आगन्तुकों के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी थी. शिवभक्तों द्वारा लगाये जा रहे हर हर महादेव के जयकारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था.

आज से शक्तिपीठ कहलाएगा कोरियाही गांव

सुरसंड निवासी पंडित विजय कांत झा ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है. उन्होंने कहा कि शास्त्र के अनुसार एक करोड़ मंत्र का जप करने या एक करोड़ पार्थिव पूजन से वह स्थान शक्तिपीठ कहलाता है. आज से कोरियाही गांव शक्तिपीठ कहलाएगा.

मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर आयोजित

पूजा परिसर में यास्को डेंटल हाॅस्पीटल सुरसंड के चिकित्सक डॉ अभय कुमार दास के द्वारा मुख व दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया था. उनके द्वारा दर्जनों लोगों का जांच कर उचित सलाह दी गयी. वहीं डॉ राय राजेश के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जबकि एसबीआई कोरियाही शाखा द्वारा आगन्तुकों के लिए चिकित्सा शिविर, पेयजल व चाय आदि की व्यवस्था की गयी थी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष फिरन झा, उपाध्यक्ष विजय झा, सचिव तरुण कुमार झा ””””मुरली””””, उपसचिव प्रमोद ठाकुर व कोषाध्यक्ष भवेश झा के अलावा संपूर्ण ग्रामवासी तत्पर रहे. वहीं विधि व्यवस्था को ले पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के अलावा कई थाने की पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद रहे. जबकि प्रखंड व पंचायत स्तरीय दर्जनों जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें