सीतामढ़ी. निश्चय पोषण योजना के तहत जिले में टीवी से पीड़ित 4466 मरीजों को उसके सीधे खाते में एक करोड़ 32 लाख रुपये दी गयी है. वर्तमान में जिले में अभी 6000 के आसपास टीवी से पीड़ित रोगी का इलाज किया जा रहा है. प्रभारी सिविल सर्जन सह संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद ने बताया कि 23 से 30 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायत में चलाया जा रहा है. सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायतों में घर-घर सर्वे कर संदिग्ध यक्ष्मा के लक्षण वाले रोगियों की खोज करने हेतु चलाया जा रहा है. जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा एएनएम, एसटीएस एवं एसटीएलस, बीसीएम, स्वास्थ्य प्रबंधक संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी कार्य करेंगे एवं नए रोगियों की खोज करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 तक सभी पंचायत को टीबी मुक्त किए जाने से संबंधित है. डॉ जावेद ने बताया गया कि वर्ष 2024 में कम से कम 34 पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है. सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाओं का लाभ यथा निशुल्क जांच, दवा, निक्षय पोषण योजना अंतर्गत 500 प्रति माह दी जाने वाली राशि एवं निश्चय मित्र की सहायता से न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराना, सभी मरीजों का सक्सेसफुल आउटकम, नाट टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिग आदि मुख्य कार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है