सीतामढ़ी. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने विगत दो माह के भीतर जिले के सात एवं सीमावर्ती दरभंगा में एक डकैती कांड का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना समेत कुल 10 डकैतों को गिरफ्तार किया है. इसमें पिता व पुत्र भी शामिल है. गिरफ्तार सभी डकैत सोमवार की देर रात्रि में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा बांध पुल के पास आम के बगीचा में बैठक कर अपराध की योजना बना रहे थे. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार डकैतों में गिरोह का सरगना बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी मो निजाम पिता मो अली इमाम के अलावा बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी रविशंकर राउत पिता उमेश राउत, टिंकू उर्फ ज्ञानेंद्र कुमार पिता प्रभाकर साह, शंभू साह, पुत्र अमित कुमार, सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी जयकिशोर राम पिता अछैवर राम, शिव प्रकाश पिता अरविंद राय, शमसुद्दीन नदाफ पिता हुसैन नदाफ, रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव निवासी विवेक साह पिता नागेंद्र साह एवं दीपू कुमार यादव पिता विगन राय शामिल है. इनके पास से चार देसी कट्टा, पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 1.628 किलोग्राम, 67 पुड़िया स्मैक, घटना में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक, चाकू, दो नुकिला रॉड, दो लाठी, 11 मोबाइल फोन तथा घटना में लूटी गयी जेवरात एवं कई दस्तावेज बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि डकैती की घटना के रोकथाम को लेकर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद एवं पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में डीआइयू के साथ एसआइटी टीम का गठन किया गया था. सूचना के आधार पर एसआइटी टीम ने बाजपट्टी थाना के संडवारा बांध पुल के पास आम के बगीचे की घेराबंदी कर सभी डकैतों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार डकैतों के द्वारा जिले के सात डकैती कांडों के अलावे दरभंगा जिले के एक डाका कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इस संबंध में बाजपट्टी थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमें कई अपराधकर्मी लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम एवं चोरी के कांडों में जेल जा चुके हैं. पूछताछ में डकैती की घटना में शामिल अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. कार्रवाई टीम में बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी चंद्रभूषण सिंह, रणवीर झा, नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, तकनीकी शाखा के पुअनि सुबोध कुमार, मोसिर अली, सहियारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, बाजपट्टी थाना के पुअनि उपेंद्र कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे. — डुमरा के मुरादपुर गांव को डकैतों ने किया था टारगेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है