Loading election data...

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने व एक माह में शत-प्रतिशत होगी एएनसी जांच

समाहरणालय में मंगलवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:14 PM

डुमरा: समाहरणालय में मंगलवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीएम ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करें, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके व उनका बेहतर इलाज हो सके. साथ ही टीकाकरण, पोषाहार, एएनसी जांच, टीवी उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समय पर अस्पताल पहुंचना सुनिश्चित करें व पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने डीपीएम को निर्देश दिया कि हेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन चिकित्सकों की उपस्थिति, रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी, एएनएम की उपस्थिति अपडेट करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने वाले पर विधि समस्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जानकारी दी गई की संस्थागत प्रसव में 10 फीसदी वृद्धि हुई है. डीएम ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करने का निर्देश दिया. इसे अगले एक माह में शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि कार्य नहीं करने वाली आशा व आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें. उन्होंने सभी प्रभारी व प्रबंधक को पीएचसी में दवा की उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरके यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version