दहेज प्रताड़ना : पति समेत पांच को सजा

डुमरा कोर्ट : एसीजेएम चतुर्थ केडी राजा जी ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पति समेत पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनायी है, वहीं तीन-तीन हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. सीतामढ़ी निवासी समीना खातून द्वारा वर्ष 2009 में कोर्ट में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 4:25 AM

डुमरा कोर्ट : एसीजेएम चतुर्थ केडी राजा जी ने दहेज प्रताड़ना के

एक मामले में पति समेत पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनायी है, वहीं तीन-तीन हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. सीतामढ़ी निवासी समीना खातून द्वारा वर्ष 2009 में कोर्ट में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने पति सीतामढ़ी निवासी मो शाकीर, मो अनी, अनीसा खातून, मो जाकीर व मो जमशेद को उक्त सजा सुनायी है.

Next Article

Exit mobile version