सिलिंडर फटने से लगी आग छह घर राख

बलिगढ़ तरमा टोला की घटना रून्नीसैदपुर : सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के बलिगढ़ में तरमा टोला में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में छह परिवारों के फूस का घर जल कर राख हो गया. लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी, जिसमें कपड़ा, फर्नीचर, अनाज व खैनी समेत अन्य शामिल है. सीओ मृत्युंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 4:25 AM

बलिगढ़ तरमा टोला की घटना

रून्नीसैदपुर : सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के बलिगढ़ में तरमा टोला में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में छह परिवारों के फूस का घर जल कर राख हो गया. लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी, जिसमें कपड़ा, फर्नीचर, अनाज व खैनी समेत अन्य शामिल है. सीओ मृत्युंजय कुमार ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता के रूप में तीन हजार रुपये नगद, छह हजार आठ सौ रुपये का चेक व पॉलीथिन शीट मुहैया, जिसे विधायक मंगीता देवी ने अग्निपीड़ितों के बीच वितरित की.
अग्नि पीड़ितों में जीत बहादुर ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, मु रामरती देवी, जितेन्द्र मंडल व नरेश मंडल शामिल है. बताया गया कि जीतबहादूर ठाकुर की पुत्री की शादी आगामी आठ जून को होना तय है. सोमवार की शाम मटकोर का कार्यक्रम तय था. मधुरापुर से बारात आना था. अचानक खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर फट जाने से लगी भीषण आग में सब कुछ समाप्त हो गया. छह परिवार बेघर हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version