किसान पुत्र की बरामदगी को ले छापेमारी
बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के बरहथवा से अगवा किसान रामपुकार यादव के आठ वर्षीय पुत्र राजेश यादव के बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बेतिया व नेपाल से आयी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान पुलिस टीम […]
बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के बरहथवा से अगवा किसान रामपुकार यादव के आठ वर्षीय पुत्र राजेश यादव के बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बेतिया व नेपाल से आयी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव में छापेमारी की.
हालांकि इस दौरान पुलिस टीम को कोई सफलता नहीं मिली. इस दौरान पुलिस ने मसहा नरोत्तम के परमहंस यादव व नरेंद्र यादव के घर की तलाशी भी ली. बताया कि एक सप्ताह पूर्व 50 लाख फिरौती के लिये अपहर्ताओं ने राजेश को अगवा कर लिया था.
पुलिस को संदेश है कि अपहरण बाद बदमाशों ने राजेश को बेतिया के बदमाशों को दे दिया गया है. उक्त गिरोह का तार बॉर्डर इलाके के अपहर्ताओं से जुड़ा है. पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल के रौतहट जिले के गरुडा थाना के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेंद्र यादव के घर की भी तलाशी ली. पुलिस टीम के अनुसार मामले में पूर्वी चंपारण के जितना थाना के महुआही निवासी देवेंद्र यादव, अरविंद कुमार, बैरगनिया निवासी रंजेश कुमार, मुकेश व कमलेश व पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के वीरता चौक निवासी मुकेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर चुकी है.
उक्त बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं है.