जिला भाजपा की हुई समीक्षात्मक बैठक

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नौ जून लेंगे दो कार्यक्रमों में हिस्सा सीतामढ़ी : केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में ‘ सबका साथ, सबका विकास’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जिला भाजपा की एक समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर स्थित परिसदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 1:46 AM

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नौ जून लेंगे दो कार्यक्रमों में हिस्सा

सीतामढ़ी : केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में ‘ सबका साथ, सबका विकास’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जिला भाजपा की एक समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर स्थित परिसदन के सभागार में हुई.
बैठक में मौजूद प्रदेश से आये कार्यक्रम संयोजक डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि आगामी 19 जून को जिले के सभी प्रखंडों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभुक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा, जिससे आम जन भी राज्य सरकार की नाकामियों को जान सकेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जिसमें सीतामढ़ी विधानसभा के लिए पूर्व मंत्री सह पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू, रीगा विधानसभा के लिए पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, बेलसंड विधानसभा के लिए शिवहर सांसद रमा देवी,
रून्नीसैदपुर विधानसभा के लिए एमएलसी देवेशचंद्र ठाकुर, सुरसंड विधानसभा के लिए पूर्व एमएलसही बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा विधानसभा के लिए स्थानीय विधायक दिनकर राम, परिहार विधानसभा के लिए पूर्व विधायक रामनरेश यादव व बाजपट्टी विधानसभा के लिए डॉ मिथिलेश कुमार को नामित किया गया है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नौ जून को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सीतामढ़ी आगमन तय हुआ है.
श्री मोदी बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के भुतही मंडल व रुन्नीसैदपुर विधासभा क्षेत्र के प्रेमनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, एमएलसी देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक दिनकर राम, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, मोतीलाल प्रसाद, पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष प्रो उमेशचंद्र झा, प्रो नवल किशोर शर्मा, अजय कुमार ठाकुर, दिनकर पंडित, माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, मनीष गुप्ता, जिला महामंत्री मनोज बैठा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version