बबुरवन पंचायत के डीलर का लाइसेंस रद्द
डुमरा : परिहार प्रखंड के बबुरवन पंचायत के डीलर मुन्नीलाल राम को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने व ई चलान की राशि ससमय जमा नहीं करने को लेकर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने की है. बताया गया है कि उक्त डीलर के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की […]
डुमरा : परिहार प्रखंड के बबुरवन पंचायत के डीलर मुन्नीलाल राम को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने व ई चलान की राशि ससमय जमा नहीं करने को लेकर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने की है.
बताया गया है कि उक्त डीलर के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच करायी गयी, जिसमें दिसंबर 2016 व जनवरी 2017 के खाद्यान्न का उठाव व वितरण की प्रविष्ठि अपने पंजी में किया, लेकिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड के अवलोकन में वितरण की पुष्टि नहीं की गयी है. बताया गया है कि उक्त मामले को लेकर जारी की गयी स्पष्टीकरण पत्र लेने से भी डीलर ने इनकार कर दिया था.
साथ ही ई चलान जमा नहीं करने संबंधित मामले पर भी जारी की गयी स्पष्टीकरण का कोई उत्तर नहीं देने के कारण डीलर मुन्नीलाल का अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया.