डुमरा : जिले में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 10 नियोजित शिक्षकों के नियोजन को अवैध करार देते हुए कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी को पत्र भेजा है.
वहीं, तीन नियोजित शिक्षकों के मेधा सूची में गड़बड़ी पाने पर साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का पत्र निर्गत किया गया है. निगरानी ने प्रमाण पत्र के जांच के दौरान जो अनियमितता पायी है, उनमें एक सुरसंड तो शेष 12 शिक्षक रून्नीसैदपुर प्रखंड से संबंधित है. निगरानी कैंप की पुलिस निरीक्षक ने नोडल अधिकारी सह डीइओ को भेजे गये पत्र में बताया है कि जिन 10 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करनी है, उनके नियोजन में प्रमाण पत्र व मेधा अंक में अंतर पाया गया है. बताया गया है कि सुरसंड की शिक्षिका प्रिया शरण, रून्नीसैदपुर की शिक्षिका रंभा कुमारी, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी, आतका खातून, शिक्षक अनिरूद्ध कुमार, राज किशोर प्रसाद, शिवनाथ साफी, रेखा कुमारी, रामजीवन भारती, सुधीर झा व अजय कुमार शामिल है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने की कार्रवाई
शिक्षकों पर कार्रवाई को नोडल अधिकारी को भेजा गया पत्र
प्रमाण पत्र व मेधा अंक में पाया गया अंतर