सीतामढ़ी नगर परिषद से अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी

बैरगनिया में लगातार बदलती रही सियासी तसवीर: बैरगनिया : नगर पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 23 मई से अब तक लगातार तस्वीर बदलती रहीं. शुरूआती दौर में सभापति पद के लिए पांच-पांच दावेदार सामने थे. लेकिन पार्षदों की बोली लगती गयी और तस्वीर बदलती चली गयी. यहां तक की नगर पंचायत के राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 3:53 AM

बैरगनिया में लगातार बदलती रही सियासी तसवीर:

बैरगनिया : नगर पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 23 मई से अब तक लगातार तस्वीर बदलती रहीं. शुरूआती दौर में सभापति पद के लिए पांच-पांच दावेदार सामने थे. लेकिन पार्षदों की बोली लगती गयी और तस्वीर बदलती चली गयी. यहां तक की नगर पंचायत के राजनीति के महारथियों के भी तमाम समीकरण हवा में उड़ गए. वैसे तो नगर पंचायत चुनाव में इस बार मात्र तीन पूर्व वार्ड पार्षद ही चुनाव जीत सके है. वहीं मतदाताओ ने 18 नये चेहरे को मौका दिया.
21 वार्ड वाले नपं बैरगनिया में वार्ड 19 के वार्ड पार्षद सह उपाध्यक्ष जमीरीलाल साह लगातार चौथी बार, वार्ड 4 के वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता विजय झा की पत्नी दुर्गा देवी तीसरी बार तथा वार्ड 6 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह जदयू नेता राम बाबू चौधरी की माता राज कुमारी दूसरी बार चुनाव जीत पार्षद बनी है. वहीं वार्ड 1 से उर्मिला देवी, 2 से यशोदा देवी,
3 से विगनी देवी, पांच से गणेश चौधरी, 7 से नीलम चौधरी, 8 से धर्मेंद्र कुमार, 9 से वीणा देवी,10 से वीणा जायसवाल,11 से प्रिंस कुमार,12 से मीरा देवी,13 से चन्द्र ज्योति देवी,14 से रेणु देवी,15 से सागर देवी,16 से कौशल्या देवी,17 से मुन्ना कुमार,18 से उमेश प्रसाद श्रीवास्तव,20 से मीना देवी व 21 से अंजली देवी पहली बार चुनाव जीती है. इनमें चुनाव परिणाम जारी होने के बाद से वार्ड 10 से चुनी गयी मां वीणा जायसवाल, वार्ड 12 से मीरा देवी, वार्ड 1 से उर्मिला देवी, वार्ड 9 से जीत दर्ज करने वाली वीणा देवी व वार्ड 7 से पहली बार जीतने वाली नीलम चौधरी सभापति पद की रेस में थी.
बैरगनिया में सीधा मुकाबला होने के आसार: बैरगनिया. नगर पंचायत बैरगनिया में सभापति व उप सभापति के लिए तस्वीर साफ हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 21 वार्ड पार्षदों में 15 वार्ड पार्षद एक प्रत्याशी के समर्थन में एकजुट हो चुके है. जिसमे 13 वार्ड पार्षद झारखंड, उत्तराखंड, नेपाल व भूटान के दर्शनीय स्थल का सैर करने के बाद गुरुवार की देर रात पहुंचेंगे. बताया की मतगणना के दूसरे दिन 24 मई को ही 13 वार्ड पार्षदों के बीच सहमति बन गयी थी. उसके बाद 13 वार्ड पार्षदों को लेकर सभापति व उपसभापति पद के दावेदार ठंडे इलाके में सैर पर चले गये थे. हालांकि दूसरे खेमे द्वारा वार्ड नौ की पार्षद वीणा देवी भी मैदान में होने की चर्चा है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
मतगणना के बाद से गायब कई विजयी प्रत्याशियों का आज दिखेगा चेहरा
सीतामढ़ी नगर परिषद के लिए जिला मुख्यालय डुमरा के नेहरू भवन में चुनाव की व्यवस्था
बैरगनिया नगर पंचायत के लिए एसडीओ कार्यालय बना केंद्र
बेलसंड नगर निकाय के सभापति-उप सभापति पद का चुनाव एसडीओ कार्यालय में बेलसंड में
जिला प्रशासन ने पूरी की चुनाव की तैयारी
चुनाव स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
लगायी गयी धारा 144, विजय जुलूस पर रहेगी रोक
चुनावी प्रक्रिया के दौरान पार्षद के अंगरक्षक के हॉल में प्रवेश पर रोक
बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल किये गये तैनात
कहीं आमने-सामने की टक्कर, तो कहीं संघर्ष के त्रिकोणात्मक होने के आसार
भीतरघातियों को लेकर दावेदारों में परेशानी

Next Article

Exit mobile version