इंटर रिजल्ट के लिए सीएम व शिक्षा मंत्री जिम्मेवार

डुमरा (सीतामढ़ी) : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंटर के रिजल्ट के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व बोर्ड के अध्यक्ष जिम्मेवार हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. टॉपर बनने के नाम से बच्चे डर रहे हैं. सरकार को टॉपर की व्यवस्था खत्म कर देनी चाहिए. वे शुक्रवार को डुमरा स्थित पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 6:33 AM

डुमरा (सीतामढ़ी) : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंटर के रिजल्ट के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व बोर्ड के अध्यक्ष जिम्मेवार हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. टॉपर बनने के नाम से बच्चे डर रहे हैं. सरकार को टॉपर की व्यवस्था खत्म कर देनी चाहिए. वे शुक्रवार को डुमरा स्थित पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की आपत्ति के बाद पथ निर्माण मंत्री ने दो पुलों को लालू के जन्मदिन पर समर्पित करने के बजाय जनता को सौंपने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version