लंबित वेतन भुगतान से क्षुब्ध शिक्षक देंगे धरना
सीतामढ़ी : स्थानीय गीता भवन में शनिवार को बिहार पंचाताय-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार व संचालन प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के कारण विगत कई महीनों से वेतन […]
सीतामढ़ी : स्थानीय गीता भवन में शनिवार को बिहार पंचाताय-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार व संचालन प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के कारण विगत कई महीनों से वेतन भुगतान लंबित है.
रमजान के पावन अवसर पर भी यदि भुगतान नहीं किया गया तो संघ 17 जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देने के साथ ही सभी विभागों के कार्यों का विरोध करेगा. जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार व प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि 17 जून को जिले के सभी शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लंबित वेतन अंतर राशि, दक्षता अंतर राशि वेतन निर्धारित आदि लंबित समस्याओं का भी निदान यथाशीघ्र कर लिया जाएगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सौदागर बैठा, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू ठाकुर, शम्स तवरेज, ललित कुमार, रंभा झा, अरुण कुमार, आकाशदीप, दीपक कुमार, पंकज कुमार,
बच्ची देवी, सुमन कुमार, सुधाकर कुमार, बाबुल दास, विजय कुमार, संतोष मंडल, रंजन कुमार, विश्वनाथ, नरेंद्रनाथ ठाकुर, रामऔतार सहनी, कमरुद्दीन नदाफ, कुमारी बैदेही, धर्मेंद्र कुमार, फकरुल हसन, मुकेश कुमार, विजय कुमार, वीणा झा, कालिंदी कुमारी, रविरंजन कुमार, अजय कुमार, रामदरेश व मो मारुफ आलम समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.