932 बोतल शराब जब्त, चार गिरफ्तार
कार्रवाई . एसएसबी व पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में पायी सफलता बैरगनिया : अवैध शराब के कारोबार पर नकेल को चलाए गए अभियान में रविवार को बैरगनिया में पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 932 बोतल शराब जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसएसबी 20 वीं […]
कार्रवाई . एसएसबी व पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में पायी सफलता
बैरगनिया : अवैध शराब के कारोबार पर नकेल को चलाए गए अभियान में रविवार को बैरगनिया में पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 932 बोतल शराब जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वी बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने पीलर संख्या 344/6 सिंदुरिया गांव के पास छापेमारी कर अशोगी निवासी राज कुमार पासवान व संतोष साह को 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर शराब की खेप को 30 कार्टन में रख कर नेपाल के गौर से ला रहे थे.
उक्त शराब को कैरियर के जरिये शिवहर व पूर्वी चंपारण भेजा जाना था. जब्त शराब की कीमत एक लाख पैंतीस हजार रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार कारोबारी व जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. एसएसबी के सहायक सेना नायक ललित मोहन डोवाल ने इसकी पुष्टि की है. वहीं बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर हवा सिंह के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई. उधर, बैरगनिया पुलिस ने 32 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इनमें नगर पंचायत के वार्ड 13 जगजीवन नगर निवासी पप्पू राम व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के नन्हकी फुलवरिया निवासी वसीर अंसारी शामिल है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने की है.
शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार : मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर मेजरगंज पुलिस ने रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव के समीप छापेमारी कर 28 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक बाइक भी जब्त कर ली है. जिसकी पहचान नगर थाना के शांति नगर डुमरा वार्ड 5 निवासी दीपक कुमार व रीगा थाना के पिपराही गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है. कारोबारी बाइक से उक्त शराब को एक बैग में रख नेपाल से आ रहे थे.
सिंदुरिया गांव के पास एसएसबी जवानों ने 900 बोतल शराब के साथ दो को पकड़ा
बैरगनिया पुलिस ने 32 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार