दो गुटों के बीच िहंसक झड़प

सीतामढ़ी : नगर थाना के नोनिया टोल वार्ड पांच में में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. वहीं बीच सड़क पर हीं संग्राम होने लगा. इस दौरान इलाके में आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं कार मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:58 AM

सीतामढ़ी : नगर थाना के नोनिया टोल वार्ड पांच में में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. वहीं बीच सड़क पर हीं संग्राम होने लगा. इस दौरान इलाके में आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं कार मालिक नोनिया टोल वार्ड पांच निवासी बबलू कुमार व टेंपो चालक मुरलिया चक निवासी राजेश कुमार को हिरासत में लिया. फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. बताया गया है कि नोनिया टोल वार्ड पांच स्थित बबलू कुमार के दरवाजे पर कार लगा हुआ था. एलपीजी सिलेंडर लेकर जारी रहीं टेंपो ने कार में ठोकर मार दी.
इसके बाद बबलू कुमार व टेंपो चालक राजेश कुमार के बीच गाली-गलौज होने लगी. नाराज बबलू ने टेंपो चालक की पिटायी कर दी. इसके बाद राजेश चला गया और कुछ देर बाद तीन दर्जन सहयोगियों के साथ नोनिया टोला पहुंच कर जहां बबलू की पिटायी कर दी, वहीं उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. लाठी-डंडों के प्रहार से कार के सीसा तोड़ दिये, वहीं बॉडी भी क्षतिग्रस्त कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक मुहल्ले में उत्पात मचा रहा. जबकि स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर स्थिति नियंत्रित की.
घटना नोनिया टोल की
सड़क किनारे खड़ी कार में टेंपो चालक ने मारी ठोकर
कार मालिक ने टेंपो चालक को पीटा
दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे टेंपो चालक ने कार मालिक को पीटा, कार को किया क्षतिग्रस्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया, तहकीकात जारी

Next Article

Exit mobile version