एक्शन में सीएस जारी है कार्रवाई

सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर शर्मा एक्शन में है. वे न केवल स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के अभियान में लगे है, बल्कि व्यवस्था के सुधार की भी सीएस की पहल जारी है. इस दौरान मिले शिकायतों के आधार पर सीएस कार्रवाई भी कर रहे है. सीएस के रूप में सीतामढ़ी में अपनी तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:09 AM

सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर शर्मा एक्शन में है. वे न केवल स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के अभियान में लगे है, बल्कि व्यवस्था के सुधार की भी सीएस की पहल जारी है. इस दौरान मिले शिकायतों के आधार पर सीएस कार्रवाई भी कर रहे है. सीएस के रूप में सीतामढ़ी में अपनी तैनाती के साथ ही सीएस ने व्यवस्था सुधार की मुहिम शुरू कर दी थी, जो अब भी जारी है. वहीं कर्तव्यपालन में कोताही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रहे है. पिछले एक महीने के भीतर दर्जनों चिकित्सक व कर्मी के खिलाफ सीएस ने कार्रवाई की है. कइयों का वेतन बंद कर दिया गया है तो कइयों के खिलाफ महकमे को शिकायत की गयी है.

पिछले एक माह के भीतर प्रभात खबर में छपी खबर पर खुद संज्ञान लेते हुए सीएस ने कार्रवाई की है. सदर अस्पताल में व्याप्त गंदगी, दवाओं की कमी, चिकित्सकों व कर्मियों की लेट लतीफी तथा ड्रेस कोड पालन नहीं करने संबंधी खबर के प्रकाशन के साथ हीं सीएस एक्शन में आये और व्यवस्था को बदल दी. एक सप्ताह पूर्व अस्पताल से गायब कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी किया, 12 जून को चिकित्सक के महिला रोगी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के मामले की जांच का आदेश दिया. 10 जून को अस्पताल में महिलाओं के गरमी के चलते बेहोश होने की खबर प्रकाशित होने के बाद ही सदर अस्पताल के ओपीडी में छह पंखे लगवा दिये. इसके पूर्व कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर सीएस ने कई चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी. वर्तमान में सदर अस्पताल की व्यवस्था को ठीक करने के लिए सीएस खुद अस्पताल का सप्ताह में चार दिन निरीक्षण कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version