सूमो के साथ दो गिरफ्तार
कार्रवाई. शराब कारोबािरयों के िखलाफ चला अभियान सोनबरसा : कन्हौली एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 327/1 के पास किए गए नाकेबंदी के दौरान भारी मात्रा में शराब लदे टाटा सूमो वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक […]
कार्रवाई. शराब कारोबािरयों के िखलाफ चला अभियान
सोनबरसा : कन्हौली एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 327/1 के पास किए गए नाकेबंदी के दौरान भारी मात्रा में शराब लदे टाटा सूमो वाहन को जब्त कर लिया है.
वहीं चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली विकास कुमार व सीतामढ़ी शहर के मेहसौल पूर्वी निवासी मो जाहिद के रूप में की गयी है. एसएसबी इंस्पेक्टर एस रॉबिन के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में टाटा सूमो नंबर बीआर30ई-2865 पर 10 बोरा में रखे 300 एमएल के 1620 पीस नेपाली सौंफी शराब को जब्त किया.
जब्त वाहन व गिरफ्तार कारोबारी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. उधर, सोनबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी व अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने सशस्त्र बल के साथ लोहखर चौक के पास छापेमारी कर तीन बोतल शराब के साथ नशे की हालत में मढिया निवासी राम बाबू महतो के पुत्र अवधेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अवैध महतो पर अवैध शराब का एक मामला पूर्व से थाने में दर्ज है.
शराब के नशे में युवक गिरफ्तार
सुरसंड : शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में मंगलवार की शाम भिट्ठा ओपी की पुलिस ने श्रीखंडी भिट्ठा गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गये उपेंद्र राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ग्रामीण किसुन राम के बयान पर पकड़े गये युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.