युवती हिरासत में खुलासा. सूबेदार के घर लूटकांड का मामला

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के बसवरिया कमला गार्डेन वार्ड 11 में आर्मी में सूबेदार के पद पर कश्मीर में तैनात शिशिर कुमार के घर से हुई नगद, जेवरात व मोबाइल समेत लाखों की हुई लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है. लूटी गयी मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:13 AM

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के बसवरिया कमला गार्डेन वार्ड 11 में आर्मी में सूबेदार के पद पर कश्मीर में तैनात शिशिर कुमार के घर से हुई नगद, जेवरात व मोबाइल समेत लाखों की हुई लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है.

लूटी गयी मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, महिला थाना की प्रभारी कुमारी विभा रानी व अनुसंधानक दारोगा हरे राम तिवारी की टीम ने दरभंगा जिले के कमतौल थाना के एक गांव में छापेमारी पर लूटी गयी मोबाइल के सिम के साथ एक युवती को हिरासत में लिया. जिससे सघन पूछताछ की. इस दौरान युवती ने पहले अपने रिश्तेदार एक युवती द्वारा सिम दिये जाने की जानकारी दी.
पुलिस ने उक्त युवती को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी. पुलिस ने जब दबाव बनाया तो उसने मुजफ्फरपुर निवासी अपने प्रेमी द्वारा उक्त सिम दिये जाने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज करा युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं युवती के बयान के आधार पर पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर, दरभंगा व वैशाली में सघन छापेमारी कर रहीं है. मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम ने बताया है कि काफी हद तक मामले का खुलासा हो चुका है.
छह जून को हुई थी घटना: बताते चलें कि सीतामढ़ी शहर के बसवरिया कमला गार्डेन वार्ड 11 में 6 जून की अहले सुबह हाथ में लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक व टॉर्च लेकर खिड़की के रास्ते घुसे बदमाशों ने सूबेदार की पत्नी अल्पना कुमारी व उनके बच्चों को कब्जे में लेकर जबरन मोबाइल व चाबी छीन ली थी. इसके बाद बदमाशों ने गोदरेज व अटैची खोल कर 10 हजार नगदी के अलावा बेटी की शादी के लिये रखे गये तकरीबन पौने चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अल्पना कुमारी को शोर मचाने पर स्कूल जाते वक्त बच्चे की हत्या की धमकी दी थी. ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की थी. साथ ही अल्पना कुमारी द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version