सीतामढ़ी : स्थानीय नगर परिषद में सभापति व उपसभापति का चुनाव हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इनके पदभार ग्रहण व नये बोर्ड की पहली बैठक अब भी अधर में लटकी हुई है, जिसके चलते नगर का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.
Advertisement
अधर में लटकी नये बोर्ड की पहली बैठक
सीतामढ़ी : स्थानीय नगर परिषद में सभापति व उपसभापति का चुनाव हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इनके पदभार ग्रहण व नये बोर्ड की पहली बैठक अब भी अधर में लटकी हुई है, जिसके चलते नगर का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व नवनिर्वाचित पार्षद फिलहाल आराम फरमा रहे हैं. […]
नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व नवनिर्वाचित पार्षद फिलहाल आराम फरमा रहे हैं. आमतौर पर हमेशा चहल-पहल रहने वाले नगर परिषद कार्यालय में पिछले करीब डेढ़ माह से उदासी छायी हुई है. चुनाव के चलते करीब ड़ेढ़ माह तक काम-काज प्रभावित रहने के बाद लोगों को लगा था कि नौ जून को सभापति व उपसभापति चुनाव के बाद नगर में विकास से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन उक्त दोनों ही पदों पर चुनाव संपन्न होने के 10 दिन बाद भी ऐसा संभव नहीं हो सका है.
हालांकि, नगर परिषद कार्यालय के कर्मी अपने नीयत समय पर कार्यालय आ रहे हैं और कार्यालय से जुड़े काम-काज को बखूबी निबटा रहे हैं. कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र व टैक्स भुगतान समेत अन्य आवश्यक काम निबटाये जा रहे हैं, लेकिन विकास से संबंधित योजनाएं पूरी तरह से ठप है. नवनिर्वाचित उपसभापति दीपक मस्करा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने के चलते नयी बोर्ड की पहली बैठक व पदभार संभालने में देरी हो रही है.
सभापति व उपसभापति के चुनाव के ठीक बाद कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह आंखों के इलाज कराने के लिए छुट्टी पर चले गये थे, जो अभी तक नहीं लौटे हैं. उपसभापति श्री मस्करा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के छुट्टी से लौटने के बाद ही बोर्ड की पहली बैठक की तिथि निर्धारित की जा जाएगी. यदि जिला प्रशासन की ओर से पहल की जाती है और किसी दूसरे पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाती है तो ही बोर्ड की बैठक संभव हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement