सीतामढ़ी : पतंजिल आरोग्य केंद्र, डुमरा तथा बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सहयोगक से डुमरा, कैलाशपुरी स्थित चित्रगुप्त मंदिर स्थित स्थायी प्रशिक्षण केंद्र में भी योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों गणमान्य नागरिकों के अलावा कई सेवानिवृत व सेवारत पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
आरोग्य केंद्र के संचालक सेवानिवृत सहायक अभियंता ई जेपीएस तिवारी अपने सहयोगी योग शिक्षक रत्नेश्वर प्रसाद व शिवनारायण झा के साथ मिलकर भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया. सर्वप्रथम प्रार्थना किया गया. उसके बाद दर्जन भर आसनों का अभ्यास कराया गया.