ऑनलाइन भरें टैक्स
तैयारी. जीएसटी के बारे में दी गयी जानकारी डुमरा : वाणिज्यकर विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सीतामढ़ी शहर के रीगा स्थित होटल सिद्धिविनायक के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी निकासी एवं व्ययन अधिकारियों का जीएसटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अधिकारियों, आपूर्तिकर्ताओं व कार्य संवेदकों के […]
तैयारी. जीएसटी के बारे में दी गयी जानकारी
डुमरा : वाणिज्यकर विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सीतामढ़ी शहर के रीगा स्थित होटल सिद्धिविनायक के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी निकासी एवं व्ययन अधिकारियों का जीएसटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अधिकारियों, आपूर्तिकर्ताओं व कार्य संवेदकों के विपत्रों से वैट की कटौती करने संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि सभी निकासी व व्ययन अधिकारी को अपना ऑनलाइन निबंधन कराना होगा.
नयी कर संरचना के तहत सभी अधिकारी टीडीएस की राशि जमा कर अगले माह की 10 तारीख तक ऑनलाइन रिर्टन दाखिल करना होगा. साथ हीं जो भी निकासी व व्ययन अधिकारी समय सीमा का अनुपालन नहीं करेंगे वैसे अधिकारी से प्रतिदिन 100 रुपये की दर से अधिकतम पांच हजार रुपये तक राशि व्यक्तिगत रूप से आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है.
प्रशिक्षण में बताया गया कि निबंधन के लिए दाखिल आवेदन का ऑनलाइन निष्पादन तीन कार्य दिवस में किया जायेगा. वाणिज्यकर उपायुक्त सुनीता कुमारी ने बताया कि जीएसटी अधिनियम का संचालन मुख्य रूप से नवीनतम तकनीक के माध्यम से किया जाना है. इसके तहत मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम होगा एवं मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी. बताते चले कि एक जुलाई से जीएसटी लागू होने जा रही है. इसके तहत केंद्र व राज्यों द्वारा लगाये गये 20 से अधिक अप्रत्यक्ष करों के एवज में जीएसटी लगाया जा रहा है. शिविर में वाणिज्यकर अधिकारी राज किशोर प्रसाद, शशि शेखर सिंह व सीटीओ सतीश कुमार समेत सभी निकासी व व्ययन अधिकारी व संवेदक मौजूद थे.