रीगा में महिला से दुष्कर्म
दुस्साहस. सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ वारदात सीतामढ़ी : रीगा थाने के एक गांव में सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. महिला के विरोध करने पर आरोपित ने जानलेवा हमला किया. जख्मी हालत में इलाज के साथ इंसाफ की आस लिये पीड़िता को रीगा थाना व […]
दुस्साहस. सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ वारदात
सीतामढ़ी : रीगा थाने के एक गांव में सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. महिला के विरोध करने पर आरोपित ने जानलेवा हमला किया. जख्मी हालत में इलाज के साथ इंसाफ की आस लिये पीड़िता को रीगा थाना व पीएचसी की संवेदनहीनता का शिकार होना पड़ा. पीड़िता को थाने से पीएचसी व पीएचसी से सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं भगवान का दूसरा रूप माने जानेवाले चिकित्सकों की संवेदनहीनता भी सामने आयी है.
क्या है मामला: सरेह में मवेशी के लिए जनेरा काटने गयी महिला से बुधवार को नजरपुर निवासी सिकंदर राय ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. महिला के विरोध करने पर आरोपित ने बेरहमी से पिटाई भी की. जैसे-तैसे जान बचा कर महिला रीगा थाने पहुंची. महिला की शिकायत सुन कर मामला दर्ज किये बिना पुलिस ने उसे पीएचसी में भेज दिया. पीएचसी में पीड़िता का प्राथमिकी उपचार किये बिना परची पर ‘रेप’ लिख कर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पीड़िता परिजनों के साथ टेंपो से इलाज कराने एक बजे सदर अस्पताल पहुंची. वहां भी डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर दिया. कहा कि पहले थाने में मामला दर्ज कराओ. इसके बाद इलाज होगा.
पीड़िता अपने परिवार के साथ घंटों सदर अस्पताल में बैठी रही, लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी. बाद में रीगा थाना लौट गयी. इस बीच, प्रभात खबर की पहल पर अपराह्न चार बजे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रीगा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इंसाफ की आस
विरोध जताने पर दुष्कर्मी ने किया जानलेवा हमला
इंसाफ मांगने रीगा थाना पहुंची महिला को पुलिस ने भगाया
मामला दर्ज किये बगैर पुलिस ने भेजा रीगा पीएचसी
मानवता हुई शर्मसार
सीतामढ़ी : रीगा में मवेशी के लिए चारा लाने गयी विवाहिता के साथ बुधवार की सुबह एक अत्याचारी अधेड़ ने चाकू के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, वहीं महिला की बेरहमी से भी पिटायी की. पिछले 15 दिनों के भीतर रीगा थाना क्षेत्र में यह दुष्कर्म का तीसरा मामला है.
कुछ दिन पूर्व एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, बाद में तीनों आरोपियों ने एक अन्य सहयोगी के साथ उक्त किशोरी का अपहरण कर लिया. वहीं उसके साथ फिर सामूहिक दुष्कर्म किया था. हालांकि अब तक न तो किशोरी की बरामदगी हो सकी है और नहीं इस मामले के आरोपियों की हीं गिरफ्तारी हो सकी है. इसी बीच बुधवार को एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में न केवल नैतिकता शर्मसार हुई है बल्कि मानवता के भी टुकड़े होते दिखे. दुष्कर्म के बाद पीड़िता सिस्टम के लिए खेल बन गयी. वहीं पुलिस व डॉक्टर के लिए खिलौना. बुधवार की सुबह नौ बजे महिला के साथ सरेह में दुष्कर्म हुआ. उसकी बेरहमी से पिटायी की गयी. दर्द से छटपटाती पीड़िता इंसाफ के लिए थाने पहुंची, लेकिन कानून के रखवालों ने उसकी एक न सुनी. घंटों थाने में वर्दी वालों के सामने महिला इंसाफ की भीख मांगती रहीं, लेकिन पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज नहीं किया, उसे पीएचसी भेज दिया. पीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों ने भी उसकी एक न सुनी.
न जुल्म की कहानी सुनी, न शरीर के जख्म देखे. पूर्जा पर रेप लिख सीधे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिस्म पर जख्म व आत्मा में दुष्कर्म का दाग लेकर रेप लिखी पर्ची लेकर सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता पर सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों को भी दया नहीं आयी. उसे बैरंग रीगा थाना रवाना कर दिया गया. यहां भी मानवता के नाते भी चिकित्सक व कर्मियों ने उसकी चिकित्सा करना मुनासिब नहीं समझा. देर शाम तक पीड़िता थाने व अस्पताल का चक्कर काट रहीं है.
एक पखवाड़े में रीगा में दुष्कर्म
की तीसरी वारदात
न पुलिस ने सुनी पीड़िता की दर्द
न डॉक्टर ने दिया मर्ज की दवा
थाना व अस्पताल का चक्कर काटती रहीं महिला
कार्रवाई की जायेगी
पीड़िता को रीगा थाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. महिला को इंसाफ दिलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संजीव कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर रीगा सर्किल