मां को मैला पिलाया सिर मुंड़वा कर पीटा
दो पुत्रों ने डायन का लगाया आरोप सीतामढ़ी/बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड 12 में डायन के आरोप में दो बेटों व पोते द्वारा बाल मुड़वा कर महिला को मैला पिलाने से नाराज सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बुधवार को पंचायत बुला कर आरोपितों की जम कर पिटायी की. वहीं, आरोपितों को […]
दो पुत्रों ने डायन का लगाया आरोप
सीतामढ़ी/बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड 12 में डायन के आरोप में दो बेटों व पोते द्वारा बाल मुड़वा कर महिला को मैला पिलाने से नाराज सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बुधवार को पंचायत बुला कर आरोपितों की जम कर पिटायी की. वहीं, आरोपितों को भी सिर मुड़ा कर मैला पिलाने की मांग करते हुए घंटों हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंची नानपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया, लेकिन ऑन द स्पॉट इंसाफ की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ा लिया. इसके बाद एक बार फिर जम कर पिटायी की.
इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. पुलिस ने आरोपितों को कब्जे में लेकर जीप में बैठा लिया, लेकिन महिलाओं ने पहिये की हवा निकाल दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों
मां को पिलाया
ने तीनों के साथ खुद को पंचायत भवन में कैद कर लिया. उन्हें बाहर निकालने के लिए लोग दरवाजा तोड़ने लगे. कुछ लोग पत्थरबाजी भी कर रहे थे. स्थिति नाजुक देख पुलिसकर्मियों ने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगायी. समाचार लिखे जाने तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी थी.
यह है मामला
बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी गांव के वार्ड 12 में डायन का आरोप लगा बिलटू सहनी, उसका भाई मोहन सहनी व पुत्र विजय सहनी ने एक पखवाड़े पूर्व अपनी मां के बाल मुड़वा दिया था. मैला पिला कर जम कर पीटा था. आरोपितों ने अपनी मां को पटना के पहलेजा घाट पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था. 21 जून को मां से मिलने सिंघाचौरी पहुंची बेटी को महिला ने आपबीती सुनायी. इसके बाद बेटी ने परदेस में काम कर रहे अपने छोटे पुत्र को घटना की जानकारी देकर घर बुलाया. साथ ही गांव-समाज के लोगों से इंसाफ मांगा. इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के लिए 28 जून की तारीख तय की.
इधर, बेटों के मां को मैला पिलाने व बाल मुड़वाने की खबर जंगल के आग की तरह कई गांवों में फैल गयी. तय तिथि पर बुधवार को सिंघाचौरी पंचायत भवन में पंचायत बैठी. इसमें आरोपितों को भी बुलाया गया. पंचायत के मुखिया मो निजामुद्दीन नूर, मो शकील अहमद, मो परवेज अहमद व सरपंच महेंद्र प्रसाद के अलावा कई गांव के महिला व पुरुष पंचायत में शामिल हुए. पंचायत शुरू होने के साथ ही ग्रामीण आरोपितों को भी मैला पिला कर उनका सिर मुड़वाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को भांप मुखिया ने नानपुर थाना को सूचना दी.
ग्रामीणों ने आरोिपतों व पुिलस को बनाया बंधक
नानपुर के सिंघाचौरी की घटना
महिला को इंसाफ दिलाने के लिए बुलायी गयी थी पंचायत
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत में
ही आरोपितों को जम कर पीटा
मौके पर पहुंची पुलिस जीप को
घेरा, पहिये की निकाली हवा
पुलिस के साथ हाथापाई
सूचना के बाद नानपुर थाने के अवर निरीक्षक रामाज्ञा चौधरी बल के साथ मौके पर पहुंच आरोपितों को हिरासत में ले लिया. लेकिन, नाराज ग्रामीणों ने दारोगा समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व हाथापाई करते हुए आरोपियों को छुड़ा लिया. करीब एक घंटे तक पुलिस महिलाओं से जूझती रही. आखिरकार दारोगा समेत पुलिस कर्मियों ने आरोपितों के साथ पंचायत भवन के कमरे में खुद को छिपा कर जान बचायी.
हालांकि, नाराज ग्रामीणों ने पहले पंचायत भवन का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, फिर कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस व अारोपितों को बंधक बना लिया.