चिरंजीवी के तीन शूटर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : रंगदारी के लिए नगर थाने व बैरगनिया में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलानेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गोपालगंज जेल में बंद शातिर अपराधी चिरंजीवी सागर की मां को भी गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी व चिरंजीवी की मां के पास से तीन-तीन लोडेड पिस्तौल व कारतूस बरामद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:17 AM

सीतामढ़ी : रंगदारी के लिए नगर थाने व बैरगनिया में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलानेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गोपालगंज जेल में बंद शातिर अपराधी चिरंजीवी सागर की मां को भी गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी व चिरंजीवी की मां के पास से तीन-तीन लोडेड पिस्तौल व कारतूस बरामद की गयी है. चारों को रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बसंत उर्फ हजपुरवा गांव से पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के शूटर हैं. इनमें हजपुरवा निवासी चिरंजीवी की मां के अलावा परसौनी का राजा व बैरगनिया का जैकी है. एक शूटर मुजफ्फरपुर का है. उसकी पहचान छुपा कर गिरोह की महत्वपूर्ण जानकारी
चिरंजीवी के तीन
ली जा रही है. तीनों शातिर अपराधी हैं, जो पूर्व में रंगदारी के मामले में जेल जा चुके हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर व सुपरवाइजर समेत एक दर्जन से अधिक हत्या व रंगदारी के मामले में गोपालगंज जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर के इशारे पर जिले में रंगदारी मांगी जा रही थी. लंबे समय से चुप्पी साधे चिरंजीवी गोपनीय रूप से सीतामढ़ी में गिरोह का आकार बढ़ा रहा था. गिरोह में शामिल अपराधियों को चिरंजीवी की मां का बैकअप मिल रहा था. फायरिंग के बाद हजपुरवा गांव शूटरों की शरणस्थली बन गया था. शूटरों के रहने का ठिकाना चिरंजीवी की मां मुहैया कराती थी.
पुलिस को देखते ही तीन पिस्तौल लेकर भागी. छापेमारी का आभास होते ही चिरंजीवी की मां तीन पिस्तौल व कारतूस लेकर भागने लगी, जिसे महिला सिपाहियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गौरतलब है िक इससे पूर्व भी चिरंजीवी को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस उसकी मां को हिरासत में ले चुकी है. माना जा रहा है कि गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद जिले की आपराधिक घटनाओं पर विराम लगेगा.
िचरंजीवी की मां को भी पकड़ा गया
तीन िपस्तौल व कारतूस बरामद
अभी गोपालगंज जेल में बंद है चिरंजीवी
जेल में चिरंजीवी से की जायेगी पूछताछ
शूटरों से िमली जानकारी पर छापेमारी
चारों को गिरफ्तार किया गया है. जेल में बंद चिरंजीवी से पूछताछ की जायेगी. पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों शूटरों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
हरि प्रसाथ एस, एसपी सीतामढ़ी

Next Article

Exit mobile version