आधा दर्जन पंचायतें ओडीएफ
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के 33 पंचायतों में से कुल 20 पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जा चुके हैं. शुक्रवार को प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया. बीडीओ नीरज आनंद की मौजूदगी में संबंधित पंचायतों की मुखिया ने लोगों को खुले में शौच न करने की शपथ […]
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के 33 पंचायतों में से कुल 20 पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जा चुके हैं. शुक्रवार को प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया.
बीडीओ नीरज आनंद की मौजूदगी में संबंधित पंचायतों की मुखिया ने लोगों को खुले में शौच न करने की शपथ दिलायी. इससे पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को सम्मानित किया गया. ओलीपुर सरहंचिया पंचायत के मुखिया प्रमोद आनंद की अध्यक्षता में मवि ओलीपुर में आमसभा हुई. उद्घाटन बीडीओ ने दीप प्रज्जलित कर की.
मौके पर सरपंच चन्द्रगुप्त प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. मानिकचौक उत्तरी पंचायत में मुखिया डॉली कुमारी की अध्यक्षता में कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित समारोह का संचालन पूर्व उपप्रमुख योगनारायण साह ने किया. वहीं, रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया सज्ञान देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अशोक राय द्वारा किया गया. मौके पर जिप सदस्य रूबी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती, उपमुखिया रामाशंकर राय, धर्मेंद्र मेहता, पूर्व सरपंच संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे. अथरी पंचायत में सीओ मृत्युंजय कुमार की मौजूदगी में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष यद्दुनंदन प्रसाद सिंह ने की.
मौके पर उपप्रमुख भुपेन्द्र प्रसाद नारायण सिंह व उपमुखिया मेथुर मांझी समेत अन्य मौजूद थे. देवनाबुजुर्ग पंचायत में बीडीओ नीरज आनंद की मुखिया रामसिकिल देवी की अध्यक्षता में मवि बलिगढ में आयोजित आमसभा का संचालन नीरस ठाकुर के द्वारा किया गया. सरपंच रविया खातून व उपमुखिया राधे सिंह समेत अन्य मौजूद थे. खड़का पंचायत में मुखिया कुन्ती देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सीओ मृत्युंजय कुमार की मौजूदगी में मुखिया द्वारा ओडीएफ पंचायत घोषित किया गया. मौके पर लक्ष्मी देवी व रजनी देवी समेत अन्य मौजूद थे.
महेशा फरकपुर पंचायत में सीओ मृत्युंजय कुमार की मौजूदगी में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता मुखिया वीणा देवी व संचालन रामबाबू सहनी के द्वारा किया गया. मौके पर पंचायत सचिव रामवरण सिंह व हरिश्चंद्र सहनी समेत अन्य मौजूद थे.