सीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही गोपालगंज जेल से जिले के अपराध कनेक्शन का भी परदाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार बदमाशों में जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के कोराभीम निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र राज कुमार उर्फ राजू कुमार उर्फ राजा, पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना के राजेपुर निवासी रूद्र देव झा के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राहुल राज, बैरगनिया थाना के मेन रोड निवासी सुशील कुमार के पुत्र जैक कुमार उर्फ जैकी केजरीवाल, बाजपट्टी थाने के बेलहिया निवासी देवेंद्र भगत, डुमरा थाने के लगमा निवासी विशंभर दास व राजमंगल महतो तथा रून्नीसैदपुर थाने के हजपुरवा निवासी शातिर चिरंजीवी सागर की मां देवचन देवी शामिल हैं. पुलिस ने इस दौरान छह लोडेड पिस्टल, 11 मैगजीन व नौ कारतूस तथा मोबाइल भी बरामद किया है.
पकड़े गये तीन अपराधियों राजा, जैक व राहुल के पास से एक-एक लोडेड पिस्टल मिली है. वहीं चिरंजीवी के घर से 11 मैगजीन, 3 ऑटोमेटिक सेमी पिस्टल व नौ कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाश जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर उर्फ चिरंजीवी भगत के शागिर्द है. चिरंजीवी भगत सेंट्रल जेल से अपने गुर्गों की मदद से जिले में अपराध की वारदातों को अंजाम दिलवाता था. उसकी मां देवचन देवी अपराधियों को पनाह देने से लेकर उन्हें हथियार उपलब्ध कराने तक का काम करती थी.
जिले में लगातार बढ़ रही रंगदारी की घटनाओं के क्रम में 17 जून की रात बैरगनिया के इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स व्यवसायी सन्नी कुमार व सीतामढ़ी शहर के इंदिरा नगर स्थित बैंक मैनेजर अशोक कुमार के आवास पर रंगदारी के लिए हुई फायरिंग के बाद एसपी ने एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना, महिंदवारा ओपी प्रभारी शंभु कुमार गुप्ता, बैरगनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, दारोगा विजय कुमार सिंह व सहायक दरोगा रवींद्र नाथ को शामिल किया गया.
टीम ने एसटीएफ के साथ मिल कर तहकीकात शुरू की. जब टेक्निकल सर्विलांस के जरिये रंगदारी में प्रयुक्त नंबरों की पड़ताल की, तो सारे नंबरों का आपस में कनेक्शन सामने आया. सामने आया कि जिले में रंगदारीव लूट की घटनाओं की मॉनीटरिंग जेल में बंद चिरंजीवी सागर ही कर रहा है.
इसके बाद एक्शन में आयी पुलिस की टीम ने रून्नीसैदपुर थाना के हजपुरवा गांव स्थित चिरंजीवी सागर के घर में छापेमारी की, जहां आर्म्स के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. फिर डुमरा थाना के लगमा गांव में छापेमारी कर दो को दबोचा. वहीं बदमाशों की निशानदेही पर बाजपट्टी के बेलहिया गांव में छापेमारी कर एक साथ बड़ी संख्या में बदमाशों को दबोच लिया. इसकी जानकारी डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शुक्रवार को दी. गिरफ्तार बदमाशों की अलग-अलग टीम इलाके में वारदातों को अंजाम दे रही थी. इनमें कुछ बदमाश रंगदारी मांग रहे थे, तो कुछ मॉनीटरिंग कर रहे थे. कुछ फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. डीएसपी ने बताया की पकड़े गये जैकी, राजा व राहुल चिरंजीवी सागर गिरोह के शूटर है.
चिरंजीवी को रिमांड पर लेगी पुलिस
रंगदारी, हत्या व लूट समेत उत्तर बिहार के छह जिलों में दर्जनों संगीन मामलों में गोपालगंज जेल में बंद रून्नीसैदपुर थाना के हजपुरवा निवासी बिंदेश्वर भगत के पुत्र शातिर चिरंजीवी सागर उर्फ चिरंजीवी भगत को सीतामढ़ी पुलिस रिमांड पर लेगी. हाल के दिनों में रंगदारी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता आने के बाद सीतामढ़ी पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने का फैसला लिया है. डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि जेल में रह कर भी चिरंजीवी ने जिले में अपना अपराध कनेक्शन बना रखा है. उसके गुर्गे सक्रिय हैं. वह जेल के भीतर से मामलों की मॉनीटरिंग कर रहा है.