पत्नी की हत्या, तीन बच्चों को छोड़ कर भागा

सीतामढ़ी : पुपरी थाने के सिंगियाही रोड में शुक्रवार की रात पति ने ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर सिर में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाने के खेसर गांव की रंजीता कुमारी (35) के रूप में की गयी है. घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:54 AM

सीतामढ़ी : पुपरी थाने के सिंगियाही रोड में शुक्रवार की रात पति ने ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर सिर में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाने के खेसर गांव की रंजीता कुमारी (35) के रूप में की गयी है. घटना के बाद तीन मासूम बच्चों को छोड़ पति शिव शंकर साह फरार हो गया.

हत्या की वारदात को इतनी साफगोई से अंजाम दिया है कि पड़ोसियों को पता तक नहीं चला. माना जा रहा है कि महिला को बेहोश कर उसकी हत्या की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के सिर में चाकू के तीन वार के अलावा जिस्म पर जख्म के कई निशान मिले हैं. जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के खेसर गांव निवासी देवेंद्र साह की पुत्री रंजीता की शादी सुरसंड थाने के श्रीखंडी भिठ्ठा गांव निवासी शिवशंकर साह के साथ चार मार्च 1999 को हुई थी. शादी के बाद रंजीता को

बेरहमी से पिटाई
तीन बच्चे हुए. शादी के बाद से रंजीता का पति के साथ विवाद होने लगा. लिहाजा रंजीता भिट्ठा गांव स्थित अपने पति के घर को छोड़ दरभंगा जिले के खेसर गांव निवासी रामलाल साह के पुपरी शहर के सिंगियाही रोड स्थित मकान में किराया पर रहने लगी. वहीं उसने टेलरिंग व ब्यूटी पार्लर में काम कर बच्चों की परवरिश करने लगी. उसका पति शिवशंकर साह यहां भी अक्सर पहुंच कर मारपीट व हंगामा करता रहा. मोहल्लावासी हस्तक्षेप कर मामला सलटाते रहे. शुक्रवार की रात पहुंचे पति ने उसकी हत्या कर दी. वहीं शव को घर में छोड़ कर फरार हो गया. शनिवार की सुबह मोहल्लावासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. देवेंद्र साह के फर्द बयान पर पुपरी पुलिस ने रंजीता के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जाले के खेसर गांव की रंजीता की सुरसंड में हुई थी शादी

Next Article

Exit mobile version