पत्नी की हत्या, तीन बच्चों को छोड़ कर भागा
सीतामढ़ी : पुपरी थाने के सिंगियाही रोड में शुक्रवार की रात पति ने ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर सिर में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाने के खेसर गांव की रंजीता कुमारी (35) के रूप में की गयी है. घटना के बाद […]
सीतामढ़ी : पुपरी थाने के सिंगियाही रोड में शुक्रवार की रात पति ने ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर सिर में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाने के खेसर गांव की रंजीता कुमारी (35) के रूप में की गयी है. घटना के बाद तीन मासूम बच्चों को छोड़ पति शिव शंकर साह फरार हो गया.
हत्या की वारदात को इतनी साफगोई से अंजाम दिया है कि पड़ोसियों को पता तक नहीं चला. माना जा रहा है कि महिला को बेहोश कर उसकी हत्या की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के सिर में चाकू के तीन वार के अलावा जिस्म पर जख्म के कई निशान मिले हैं. जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के खेसर गांव निवासी देवेंद्र साह की पुत्री रंजीता की शादी सुरसंड थाने के श्रीखंडी भिठ्ठा गांव निवासी शिवशंकर साह के साथ चार मार्च 1999 को हुई थी. शादी के बाद रंजीता को