पांच घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान
सीतामढ़ीः रीगा थाना क्षेत्र के पिपराही टोले कालिकापुर के वार्ड संख्या-पांच में बुधवार की दोपहर पांच घरों में आग से करीब 10 लाख की संपत्ति राख हो गयी. करंट प्रवाहित बिजली की तार फूस के घर पर गिरने से हुए हादसे में पल भर में हीं आग बेकाबू हो गयी तथा देखते हीं देखते पांच […]
सीतामढ़ीः रीगा थाना क्षेत्र के पिपराही टोले कालिकापुर के वार्ड संख्या-पांच में बुधवार की दोपहर पांच घरों में आग से करीब 10 लाख की संपत्ति राख हो गयी. करंट प्रवाहित बिजली की तार फूस के घर पर गिरने से हुए हादसे में पल भर में हीं आग बेकाबू हो गयी तथा देखते हीं देखते पांच घरों का गरीब तबके का परिवार सड़क पर आ गया. ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग का तेवर बढ़ता हीं जा रहा था.
तत्क्षण इसकी सूचना जिला मुख्यालय में फायर बिग्रेड दस्ता को दिया गया. फायर बिग्रेड का दमकल सूचना मिलने के आधा घंटा के भीतर हीं आग बुझाने के काम में लग गया. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में तैनात आइटीबीपी के 48 वीं बटालियन के जवानों ने पहुंच कर दमकल के सहयोग पर आग पर काबू पा लिया, जिससे टोले के अन्य घर तांडव से बच सका.
सूचना के अनुसार, सुखारी मंसूरी के फूस की झोंपड़ी पर करंट प्रवाहित तार गिर गया, जिसकी चिनगारी से आग फैल गयी. बगलगीर अजीम मंसूरी, शमीम मंसूरी, शफी मोहम्मद एवं सलीम मंसूरी की घरों से भी आग की लपटे उठने लगी. घर में रखा कपड़ा, आभूषण, नगदी रुपये, अनाज, बरतन समेत कई उपयोगी सामान आग की भेंट चढ़ गया. उक्त टोले में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, वे मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे. आशियाना उजड़ जाने से उन परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.