प्रिंट रेट से अधिक ले रहे दुकानदार

जीएसटी . बाजार से दैनिक उपयोग की कई सामग्री गायब, लोग परेशान जीएसटी का हवाला देकर ग्राहकों से वसूल रहे अधिक रािश सीतामढ़ी : एक देश, एक कर के सिद्धांत पर आधारित जीएसटी यानि सेवा एवं वस्तु कर के लागू होने के बाद जहां इलाके में उहापोह की स्थिति है. वहीं जिले के बाजार असमंजस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:01 AM

जीएसटी . बाजार से दैनिक उपयोग की कई सामग्री गायब, लोग परेशान

जीएसटी का हवाला देकर ग्राहकों से वसूल रहे अधिक रािश
सीतामढ़ी : एक देश, एक कर के सिद्धांत पर आधारित जीएसटी यानि सेवा एवं वस्तु कर के लागू होने के बाद जहां इलाके में उहापोह की स्थिति है. वहीं जिले के बाजार असमंजस की स्थिति में है. जीएसटी को लेकर ग्राहक व दुकानदार के बीच भ्रम व संशय की स्थिति है. कोई इसके घाटे की जानकारी दे रहा है तो कोई इस कर के लागू होने के बाद मिलने वाले फायदों पर चर्चा कर रहा है.
इन सबके बीच एक ओर बाजार से दैनिक जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण सामग्री गायब होने लगी हैं तो दूसरी ओर उपभोक्ता सामग्री पर महंगाई का साया है. अधिकांश चीजों पर प्रिंट से अधिक रकम की वसूली की जा रही है.
ग्राहकों के सवाल उठाने पर जीएसटी का हवाला दिया जा रहा है. जाहिर है इसके चलते महंगाई पांव पसार रही है. वहीं, कुछ व्यापारी जमाखोरी में लग गये हैं. तेल, मसाला, ब्रांडेड आटा, घी, पान मसाला, गुटखा समेत कुछ महत्वपूर्ण सामग्री या तो किल्लत की स्थिति में है या फिर इनकी कीमतें अधिक वसूली जा रहीं है. छोटे कारोबारियों द्वारा बगैर पर्ची के ही उत्पाद बेचे जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version