बदतर होती जा रही शिक्षा व्यवस्था : उपेंद्र कुशवाहा
सीतामढ़ी : लोसपा द्वारा 15 अक्तूबर को आयोजित ‘आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर शहर स्थित राजेंद्र भवन के सभागार में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विभाग मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदतर स्थिति में […]
सीतामढ़ी : लोसपा द्वारा 15 अक्तूबर को आयोजित ‘आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर शहर स्थित राजेंद्र भवन के सभागार में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विभाग मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदतर स्थिति में पहुंच गयी है. पहली कक्षा से लेकर उच्च कक्षा तक सुचारु रूप से बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. भवन, शिक्षक व कर्मियों का घोर अभाव है. पेयजल व शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी कई विद्यालयों में अभाव है.उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे परीक्षा में फेल नहीं हुए हैं, बल्कि सरकार व उसकी व्यवस्था बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में फेल हुई है.