दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा कर हत्या
बथनाहा : थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज दहेजलोभी ससुराल वालों ने सोमवार को नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपित ससुराल वाले पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, इससे पहले कि आरोपित अपने मकसद में […]
बथनाहा : थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज दहेजलोभी ससुराल वालों ने सोमवार को नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपित ससुराल वाले पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, इससे पहले कि आरोपित अपने मकसद में कामयाब हो पाते, मृतका के पिता व परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव निवासी रामएकवाल साह को घटना की भनक लग गई. वे वे दौड़े-दौड़े बथनाहा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जीप देखते ही आरोपित ससुराल वाले फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतका के पिता रामएकवाल साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
प्राथमिकी में पति जितेंद्र साह के अलावा वीरेंद्र साह व धीरेंद्र साह समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. मृतका के पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि करीब एक साल पूर्व वे अपनी पुत्री की शादी सामर्थ्य के अनुसार महुआवा गांव निवासी जितेंद्र साह के साथ की थी. कुछ दिन ठीक-ठाक से बीता.
बाद में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उनकी पुत्री को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. अंत में सोमवार को गला दबाकर उसे मार डाला गया.