अवैध टेंपो स्टैंड से बढ़ी लोगों की परेशानी
मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित मेजरगंज बाजार में अवैध टेंपो स्टैंड हादसों का स्टॉपेज बन गया है. बाजार में अवैध रूप से चार अलग-अलग टेंपो स्टैंड चल रहे हैं. इसके चलते जहां रोजाना हादसे हो रहे है. वहीं, जाम भी लग रहे है. जाम लगने के कारण इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था का कबाड़ा निकल रहा […]
मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित मेजरगंज बाजार में अवैध टेंपो स्टैंड हादसों का स्टॉपेज बन गया है. बाजार में अवैध रूप से चार अलग-अलग टेंपो स्टैंड चल रहे हैं.
इसके चलते जहां रोजाना हादसे हो रहे है. वहीं, जाम भी लग रहे है. जाम लगने के कारण इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था का कबाड़ा निकल रहा है. हैरत की बात यह की सब कुछ जान कर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कुछ माह पूर्व एक मैजिक की ठोकर से बाजार के ट्रांसपोर्ट संचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. लोगों ने सड़क जाम कर घंटो बवाल काटा था. वहीं अवैध टेंपो स्टैंड को हटाने की मांग की थी.
बावजूद इसके प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के अलावा हनुमान मंदिर चौक, झंडा चौक व बैंक ऑफ बड़ौदा के गेट के पास अवैध टेंपो स्टैंड लगे हुए है. जो जाम को जन्म दे रहे है और हादसों की वजह भी बन रहे है. भाजपा मंडल अध्यक्ष राम आधार महतो ने डीएम से अविलंब अवैध टेंपो स्टैंड को हटाने की मांग की है.