बैरगनिया : बैरगनिया नगर पंचायत के भकुरहर में शराबी पुत्र ने अपनी मां को जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना में मां झुलस गयी, लेकिन बिस्तर समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. मां द्वारा शराब पीने से रोकने से नाराज बेटे ने नशे में धुत होकर घटना को अंजाम दिया है. घटना की बाबत भकुरहर निवासी स्व कपिल देव प्रसाद की पत्नी प्रभावती देवी ने सोमवार को बैरगनिया थाने में अपने बेटे नवीन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में बताया है कि उसका बेटा रोजाना शराब पीकर नशे में धुत होकर घर पर आता है. साथ ही गाली गलौज व हंगामा करता है. रविवार की रात भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. मां के शराब पीने व लेट से आने की बात पूछे जाने पर वह भड़क गया. वहीं जम कर गाली-गलौज व हंगामा करने के बाद