ताला तोड़ दो लाख की चोरी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिकचौक में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस बावत ग्रामीण कुशेश्वर झा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. कहा है कि सोमवार की रात में अज्ञात […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिकचौक में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
इस बावत ग्रामीण कुशेश्वर झा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. कहा है कि सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके पड़ोसी रूद्र नारायण चौधरी के घर के दरवाजे व कमरे की ताला तोड़ कर करीब दो लाख मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली है, जिसमें सोना-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामग्री शामिल हैं.
गृहस्वामी सपरिवार अहमदाबाद में नौकरी करते हैं. मंगलवार की सुबह फोन पर सूचना देने के बाद उन्होंने बताया कि करीब 35 ग्राम सोना व आधा किलो चांदी के जेवर, बरतन व कीमती कपड़ों की चोरी की गयी है.
इधर, मामले को लेकर प्रखंड युवा राजद के अध्यक्ष राजकुमार साह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना सदर डीएसपी को दी. उसके बाद बेलसंड अंचल के इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिये. उधर, थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक घटना की लिखित आवेदन उन्हें प्राप्त नहीं हुई है.
आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.