430 शरणस्थली का चयन
डुमरा : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिला प्रशासन के साथ सूबे के प्रभारी सचिव सह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने समीक्षात्मक बैठक किया. इस दौरान नदियों के जलस्तर, तटबंधों की सुरक्षा व खरीफ फसलों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम राजीव रौशन ने बताया […]
डुमरा : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिला प्रशासन के साथ सूबे के प्रभारी सचिव सह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने समीक्षात्मक बैठक किया.
इस दौरान नदियों के जलस्तर, तटबंधों की सुरक्षा व खरीफ फसलों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम राजीव रौशन ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बागमती प्रमंडल के अभियंताओं को क्षतिग्रत तटबंधों की मरम्मत करने व सभी सीओ को नाव का निबंधन कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 50150 पॉलीथिन शीट्स है. मानव दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. पशु दवा भी उपलब्ध है. सभी 17 अंचलों में 430 शरणस्थली का चयन किया गया है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए 190 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखने के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
खरीफ मौसम में 98000 हेक्टेयर के विरुद्ध 15 प्रतिशत धान का आच्छादन कर लिया गया है. सचिव श्री चौधरी ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्ति करते हुए विशेष सर्तकता बनाये रखने का निर्देश दिया.
सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड व ओडीएफ कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने 15 अगस्त तक जिले को ओडीएफ करने की शुभकामना दिया. मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने व आधार कार्ड बनाये जाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में एसपी हरि प्रसाथ एस, प्रभारी आपदा प्रबंधक अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, सभी नोडल अधिकारी, एसडीओ, बीडीओ व अभियंता मौजूद थे.