एक और जवान की हुई मौत
गयघट सड़क हादसा. दुर्घटना में सात पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थानांतर्गत गयघट पुल के पास 14 अप्रैल की रात हुये भीषण सड़क हादसे में जख्मी एक और पुलिस कर्मी की मौत हो गयी है. नयी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाजरत सहरसा जिले के नरियार गांव निवासी कामेश्वर […]
गयघट सड़क हादसा. दुर्घटना में सात पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थानांतर्गत गयघट पुल के पास 14 अप्रैल की रात हुये भीषण सड़क हादसे में जख्मी एक और पुलिस कर्मी की मौत हो गयी है. नयी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाजरत सहरसा जिले के नरियार गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र व जिले में सिपाही के पद पर तैनात विपिन कुमार यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तकरीबन 83 दिनों तक जिंदगी व मौत के बीच जूझते हुए विपिन ने सफदरगंज अस्पताल में छह जुलाई को अंतिम सांस ली. शनिवार को परिजन शव के साथ जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस लाइन पहुंचे.
जहां एक और साथी का शव देख कर पुलिस कर्मी बदहवास हो गये. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों ने शव पर पुष्प अर्पित कर सिपाही को श्रद्धांजलि दी. वहीं डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर जवान के शव को विदा किया. इस दौरान तिरंगे में लिपटे शव देख पुलिस कर्मियों ने आंखें नम हो गयी, वहीं 14 अप्रैल को हुई दर्दनाक हादसे की यादें ताजी हो गयी. बताते चले की 14 अप्रैल की रात भागलपुर जेल से सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के लिए हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान व हेमंत राम को लाये जाने के क्रम में कैदी वैन नंबर बीआर30 पी-0537 की सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के गयघट पुल के पास खड़ी गिट्टी लदी ट्रक नंबर बीआर 06 जी- 8885 से टक्कर हो गयी थी.
सहरसा के नरियार गांव निवासी सिपाही विपिन कुमार यादव ने इलाज के दौरान नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम
जिला मुख्यालय के सीमरा स्थित पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को दी गयी विदाई
आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था सात पुलिसकर्मियों का इलाज