अद्भुत संयोग लेकर आया है सावन

श्रावणी मेला . पहली सोमवारी पर भक्तिमय हुआ वातावरण, जलाभिषेक को शिवालय तैयार सीतामढ़ी : अद्भुद संयोग के साथ सोमवार से सावन माह का आगाज हो रहा है. पूरे 30 दिन के सावन में इस बार जहां पांच सोमवार पड़ रहा है. वहीं सोमवार से सावन का आगाज हो रहा है, जबकि सात अगस्त सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:35 AM

श्रावणी मेला . पहली सोमवारी पर भक्तिमय हुआ वातावरण, जलाभिषेक को शिवालय तैयार

सीतामढ़ी : अद्भुद संयोग के साथ सोमवार से सावन माह का आगाज हो रहा है. पूरे 30 दिन के सावन में इस बार जहां पांच सोमवार पड़ रहा है. वहीं सोमवार से सावन का आगाज हो रहा है, जबकि सात अगस्त सोमवार को ही भगवान शिव के पवित्र माह सावन का समापन होगा. देश-प्रदेश की तरह माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भी श्रावणी मेले का आगाज होगा. वहीं सावन माह के पहले दिन व पहले सोमवारी पर जिले के शिवालयों में जलाभिषेक को आस्था का जन सैलाब उमड़ेगा. श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जहां जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती कर दी है.
वहीं विभिन्न शिवालय व शिव मंदिर समितियों द्वारा भी जलाभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तमाम शिवालयों की रंगाई-पुताई हो चुकी है. रोशनी से शिवालय जगमगा रहे है. आस पास का इलाका साफ कर दिया गया है. वहीं रविवार से हीं शिवालयों के इर्द-गिर्द मेले सजने लगे है.
रविवार को गुरु पुर्णिमा पर नदी-घाटों पर स्नान के साथ हीं कांवरियों का जत्था देवघर को रवाना हो गया है. परंपरागत लाल-पीले लिवास में हर-हर महादेव का नारा लगाते कांवरियों ने रविवार को शहर से सटे हलेश्वर स्थान में जलाभिषेक किया, वहीं देवघर की राह पकड़ी. कांवरियों के देवघर रवानगी को लेकर रविवार को बस व ट्रेनों में खचाखच भीड़ रहीं. हालांकि बड़ी संख्या में लोग निजी वाहन से भी देवघर रवाना होते दिखे.
सावन का माह भगवान शिव के सबसे प्रिय माह में से एक है. सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से भक्तों की तमाम मुरादें पूरी होती हैं. लिहाजा सावन में जलाभिषेक का विशेष महत्व है. लंबे समय बाद इस बार सावन कई अद्भुत संयोग लेकर आया है. पहला यह की इस बार सावन पूरे 30 दिन का है. दूसरा इस बार सावन में पांच सोमवार है और तीसरा इस बार सावन माह का आगाज सोमवार से ही हो रहा है और इसका समापन भी सोमवार को हीं होगा. जिला मुख्यालय डुमरा के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पुजारी बाबा गिरधर गोपाल चौबे के अनुसार इस बार सावन कई मायनों में खास है. बताया की सावन में भगवान शिव के निमित्त मास पर्यंत नित्य बिल्व पत्रार्पण, नैमेत्तिक
पार्थी वार्चन का विधान है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन, बिल्वार्चन, अक्षतार्चन, रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय अनुष्ठान करना चाहिए. इससे धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष में वृद्धि होती है.

Next Article

Exit mobile version