घरों से निकलना मुश्किल, बारिश से व्यवसाय चौपट
बरसात का कहर. लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से शहर की हालत बनी नारकीय, चारों ओर पानी, जनजीवन अस्तव्यस्त सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश अब एक ओर जहां गरीबों के लिए कयामत साबित हो रहीं है, वहीं लोगों पर सितम ढ़ाने में लगी है. पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते […]
बरसात का कहर. लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से शहर की हालत बनी नारकीय, चारों ओर पानी, जनजीवन अस्तव्यस्त
सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश अब एक ओर जहां गरीबों के लिए कयामत साबित हो रहीं है, वहीं लोगों पर सितम ढ़ाने में लगी है. पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई गांव व मुहल्ले में लोगों के घर-घर में बारिश का पानी घुस गया है. हालत यह है कि लोगों की जिंदगी चौकी पर सिमट कर रह गयी है. वहीं लोग जग कर रात काट रहे हैं.
बारिश के कारण बाजारों में जलजमाव है. लिहाजा व्यवसाय चौपट हो गया है. सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान, परिसदन, सदर अस्पताल, मेहसौल ओपी, नगर थाना, महिला थाना, इंस्पेक्टर कार्यालय, पुलिस कर्मियों के आवास व एएनएम स्कूल जलजमाव की गिरफ्त में है. इसके अलावा शहर के जयप्रकाश पथ, रघुनाथपुरी, इंदिरा नगर, उर्द मुहल्ला व कोट बाजार के इलाकों में अधिकांश घरों में बारिश के पानी ने स्थायी जगह बना लिया है.
जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कृषि कार्यालय, जेल व जेल अधीक्षक का आवास भी जल जमाव की गिरफ्त में है. बेलसंड में पीएचसी जल जमाव के गिरफ्त में है तो पुपरी में थाने में पानी घुस गया है. रविवार की शाम इलाके में रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश जारी है. मंगलवार को भी इलाके में जम कर बारिश हुई. लिहाजा जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.
सीतामढ़ी शहर में बारिश का पानी बाढ़ जैसी परेशानी बन कर उभरा है. शहर स्थित इंस्पेक्टर व महिला थानाध्यक्ष के आवास में पानी घुस गया है. इसके अलावा नगर थाना परिसर स्थित पुलिस कर्मियों के आवास में भी पानी घुस गया है.
पुलिस कर्मियों का परिवार चौकी पर सिमट गया है. यहीं हाल महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी व सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर के सरकारी आवास का है. नगर थाने के अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना, अरूण मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक संजय राय, दिनेश प्रसाद, चालक मुकेश कुमार व बिकाउ कुमार के सरकारी आवास के अलावा बीएमपी कैंप में पानी घुसने के चलते उक्त अधिकारी व जवान चौकी पर हीं काम काज कर रहे है. कागजी काम हो या खाना बनाने का काम भी चौकी तक ही सिमट गया है.
प्रतापनगर व कोट बाजार के लोगों की जिंदगी बदरंग : सीतामढ़ी : जलजमाव के बाद शहर के लोगों की जिंदगी बदरंग हो गयी है. घर-घर में पानी घुसने के चलते लोगों के लिए जिंदगी पहाड़ बन गयी है. शहर के रघुनाथपुरी, इंदिरानगर, आयकर गली, प्रतापनगर व कोट बाजार वार्ड 11 के लोगों की हालत काफी खराब हो गयी है. रविवार की रात से जारी बारिश के चलते इन इलाकों के अधिकांश घरों में पानी घुस गया है. जो अब स्थायी रूप से जगह बना लिया है. कोट बाजार वार्ड 11 निवासी आशुतोष कुमार उर्फ मुकेश व राकेश कुमार ने बताया की बारिश के चलते जीना दूभर हो गया है. हर कोई परेशान है. बच्चों का बुरा हाल है. बार-बार अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद इलाके की समस्या गयी नहीं है. बताया की कोट बाजार मुहल्ले में नासी है. एक तो नासी पर अतिक्रमण कर लिया गया है, वहीं कभी भी इस नासी की सफाई नहीं की जाती है. जब कभी बारिश होता है तो नासी का पानी उपट कर लोगों के घरों में घुस जाता है.
जानकी स्थान मंदिर परिसर, परिसदन, सदर अस्पताल व एएनएम स्कूल में घुसा पानी
व्यवसाय ठप, जग कर रात गुजार रहे हैं लोग : सीतामढ़ी. वैसे तो पूरे जिले में बारिश का कहर दिख रहा है, लेकिन सबसे बुरा हाल सीतामढ़ी शहर का है. लगातार जारी बारिश के बाद पूरे शहर में जलजमाव है. शहर का हर गली-मुहल्ला चौक व चौराहा जल जमाव की गिरफ्त में है. बारिश का पानी न केवल सड़कों पर बह रहा है बल्कि लोगों के घर व दुकानों में भी घुस गया है. शहर के तमाम व्यापारिक केंद्र, बस पड़ाव व प्रमुख चौक जलजमाव की गिरफ्त में है.
जबकि जानकी स्थान मंदिर परिसर, परिसदन, सदर अस्पताल, एएनएम स्कूल, मेहसौल ओपी, नगर थाना, महिला थाना व इंस्पेक्टर कार्यालय में भी बारिश का पानी घुस गया है. पुराने नगर थाना परिसर स्थित पुलिस कर्मियों के आवास के कमरों में भी बारिश का पानी घुस गया है. शहर के प्रतापनगर, जयप्रकाश नगर, उर्दू मोहल्ला, राजोपट्टी, राम पदारथनगर, रघुनाथपुरी, इंदिरा नगर, आयकर गली, लोहिया नगर, गुदरी बाजार, सिंह कालोनी, भवदेपुर जानकी स्थान पथ, भवदेपुर, रीगा रोड व स्टेशन रोड के इलाकों में बारिश का पानी अधिकांश घरों में घुस कर परेशानी का कारण बन गया है. राम पदार्थ नगर व सिंह कॉलोनी समेत शहर के तमाम इलाके जल जमाव की गिरफ्त में है. सड़क पर बारिश के पानी ने स्थायी जगह बना लिया है. लिहाजा लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. दूसरी ओर नालों के जाम रहने के कारण कहीं नालों का गंदा व जमा पानी बारिश के पानी में मिल कर सड़क पर बह रहा है तो कहीं लोगों के घरों में घुस रहा है. लिहाजा लोग परेशान होकर रह गये है.
लोगों के घर व दुकानों में घुसा बारिश का पानी
जेल से लेकर अस्पताल व थानों तक बारिश के चलते बाढ़ सा मंजर
जयप्रकाश पथ, रघुनाथपुरी, इंदिरा नगर, उर्दू मुहल्ला व कोट बाजार के इलाकों के अधिकांश घरों में घुसा बारिश का पानी
वाहनों का परिचालन ठप "वागमन में भी परेशानी