813 बोतल शराब जब्त, 10 गिरफ्तार
छापेमारी. दो बाइक व एक मारुति वैन जब्त, एसएसबी व पुलिस की टीम को मिली सफलता सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम को लेकर चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 813 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं सात कारोबारी व […]
छापेमारी. दो बाइक व एक मारुति वैन जब्त, एसएसबी व पुलिस की टीम को मिली सफलता
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम को लेकर चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 813 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं सात कारोबारी व तीन पियक्कड़ समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक मारुति वैन व दो बाइक भी जब्त की गयी है.
शराब लदा मारुति वैन जब्त, तीन गिरफ्तार: परसौनी. परसौनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर गांव में छापेमारी कर 84 बोतल विदेशी शराब लदे मारुति वैन नंबर डीएल 6 सीएच- 4775 को जब्त किया है. साथ हीं तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें रीगा निवासी फेकन साह व सीतामढ़ी शहर निवासी धीरज झा व आशीष शर्मा शामिल है. उक्त लोग मारुति वैन पर शराब लाद कर बाहर से परसौनी आ रहे थे. सूचना के आधार पर परसौनी पुलिस को कार्रवाई में यह सफलता मिली.
756 बोतल शराब जब्त, एक तस्कर पकड़ा गया: बैरगनिया.इंडो-नेपाल बॉर्डर के बैरगनिया में एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने दो अलग अलग कार्रवाई में 756 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पीलर संख्या 344/6 सिंदुरिया गांव के पास सब इंस्पेक्टर हवा सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में 90 बोतल नेपाली शराब के साथ बैरगनिया नगर पंचायत वार्ड दो अशोगी निवासी बच्चू बैठा को गिरफ्तार किया गया. वह शराब के उक्त खेप को नेपाल के गौर से भारतीय सीमा क्षेत्र में बेचने के लिये ला रहा था.
दूसरी ओर इंस्पेक्टर शिव राम कृष्ण के नेतृत्व में बॉर्डर पीलर संख्या 343 के पास की गयी छापेमारी में 630 बोतल सौफी शराब व 36 बोतल नेपाल में पीने योग्य गोल्डेन ओक अंगरेजी शराब बरामद किया गया. जवानों को देखते ही तस्कर शराब के खेप को गन्ने के खेत मे फेंक कर नेपाल की ओर फरार हो गया. जब्त शराब व गिरफ्तार कारोबारी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि की है.
23 बोतल शराब के साथ एक तस्कर पकड़ाया: सुरसंड. भारत-नेपाल सीमा के सुरसंड में तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को पीलर संख्या-300/6 (4) के पास छापेमारी कर 23 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी अंतर्गत दिवारी गांव निवासी शोभित राय के पुत्र विकास कुमार राय के रूप में हुयी है.
द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर भिट्ठा कैंप के सब इंस्पेक्टर ताराचंद के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जवानों ने सफलता पायी है. इस दौरान तस्कर की बाइक नंबर बीआर 30 एच-2591 भी जब्त किया गया. जब्त शराब व बाइक समेत गिरफ्तार तस्कर को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
20 बोतल शराब व बाइक जब्त, दो गिरफ्तार: बेलसंड: वाहन चेकिंग के दौरान गुरूवार को थाना क्षेत्र के मारड़ के पास पुलिस ने 20 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं कारोबारियों की बाइक नंबर बीआरजी 30 ए-8097 जब्त कर लिया. गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान थाना क्षेत्र के कंसार निवासी अर्जुन साह व बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नौ निवासी शंकर ठाकुर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में सअनि सुभाष प्रसाद व सशस्त्र बल द्वारा की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
उक्त लोग शिवहर जिला के तरियानी छपरा की ओर से बाइक से बेलसंड की ओर आ रहे थे. पुलिस को देखते चालक बाइक घुमा कर भागने लगा. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने दबोच लिया.