पति, ससुर समेत पांच लोग आरोपित
मासूम का तोड़ा हाथ, मां के साथ लूटपाट नानपुर : थाना क्षेत्र के बहुरार में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे महिला व उसके पांच वर्षीय पुत्र पर हमला कर दिया गया. पूर्व से घात लगा कर बैठे हमलावरों ने जहां शाहजहां खातून की पिटायी कर नगदी व जेवरात लूट लिये, वहीं उसके पांच […]
मासूम का तोड़ा हाथ, मां के साथ लूटपाट
नानपुर : थाना क्षेत्र के बहुरार में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे महिला व उसके पांच वर्षीय पुत्र पर हमला कर दिया गया. पूर्व से घात लगा कर बैठे हमलावरों ने जहां शाहजहां खातून की पिटायी कर नगदी व जेवरात लूट लिये, वहीं उसके पांच वर्षीय पुत्र मो तबरेज का बांया हाथ तोड़ कर जख्मी कर दिया. जख्मी बच्चे का नानपुर पीएचसी में इलाज जारी है.
पीड़िता शाहजहां खातून ने नानपुर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें गांव के नेहाल, आलम उर्फ गुड्डु व जुगनू खातून सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया हैं. वह मंगलवार की रात गांव के शादी समारोह से घर लौट रही थी. तभी पूर्व से घात लगा हथियार से लैस आरोपितों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया.